Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, May 19, 2020

शहर में नियंत्रित कर खुलेंगी रेडिमेड सहित अन्य आवश्यक दुकानें

मंगलवार को प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन केन्द्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानुचक में अधिकारी सहित पुलिस की तैनाती नही ंहोने पर क्वारेंनटाइन में रखे गये प्रवासी मजूदरों के खुलेआम गांव में घुमने से लोगों के बीच में दहशत का महौल व्याप्त है। लोगों ने इसकी कड़ी निदांकरते हुए प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खडे किए हैं।

दूसरी ओर मंगलवार को 30 प्रवासी मजदूरों को एका एक बिना जानकारी के घर भेजने पर केन्द्र के मजदूर सहित गांव वालों ने इसका विरोध किया।जिसके बाद लखीसराय पुलिस और ग्रामीण के बीच तनातनी जैसा महौल पैदा हो गया। पुलिस ने विरेाध कर रहे ग्रामीणों को प्राथमिकी दर्ज करने तक की घमकी दे डाली। इसको लेकर लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। सेंटर में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग खुले में शौच करने को मजबूर है।

प्रवासी मजदूरखुलेआम बाहर आते जाते नजर आर रहे हैं जिसका ग्रामीणोें ने विरोध

किया एवं लोगो को सेंटर के अंदर ही रहने की बात कही। इधर विभाग के निर्देश के बावजूद भी सेंटर पर ना तो पुलिस की नियुक्ति की गयी न तो अधिकारी की जिससे प्रवासी मजदूर खुलेआम घुमते रहते हैं। जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का आशंका जताया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The city will open controlled and other essential shops including controlled

https://ift.tt/2Xe6ZZW
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot