क्रिकेट खेलने के दौरान आपस में ही मारपीट होने से एक घायल युवक की इलाज के दौरान शनिवार की रात सदर अस्पताल में मौत हो गई। मामला पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा पंचायत स्थित वार्ड छह का है। इसे लेकर मृतक के पिता ने थाना में आवेदन देकर क्रिकेट खेल रहे युवकों सहित अभिभावकों पर मामला दर्ज कराया है।
उधर, रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार रामचंद्र मंडल के 16 वर्षीय पुत्र गुणसागर कुमार गांव के ही कुछ मित्रों के साथ शनिवार को तिलावे नदी किनारे क्रिकेट खेल रहा था। जहां पहले से ही कुछ युवक क्रिकेट खेल रहा था। गुणसागर ने भी क्रिकेट खेल रहे युवकों से खेल में रखने के लिए आग्रह किया। इस पर पहले से क्रिकेट खेल रहे युवकों ने खेलने देने से मना कर दिया।
खेलने से मना करने के बाद पिच खोद देने पर हुई मारपीट
खेलने से मना करने पर गुणसागर ने गुस्से में बगल की खेत में काम कर रहे अपने बड़े भाई दीपक को बुलाकर क्रिकेट पिच को जगह-जगह कुदाली से खोदने लगा। इस बीच पहले से क्रिकेट खेल रहे युवकों ने दोनों को पिच खोदने से मना किया, लेकिन दोनों नहीं माने। इसी दौरान युवकों में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें गुणसागर बुरी तरह जख्मी हो गया। बाद में मारपीट देखकर आसपास के लोग दौड़े तो अन्य युवक वहां से भाग गए। परिजनों से गुणसागर को इलाज के लिए पिपरा पीएचसी लाया। जहां से डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां शनिवार की रात गुणसागर की मौत हो गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि मृतक के पिता रामचंद्र मंडल द्वारा सदर अस्पताल में दिए गए फर्द बयान पर 9 लोगों को हत्या के मामले में नामजद किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/35OpesF
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment