प्रखंड के सरूपाई गांव में दो कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि होने के तीन दिन बाद भी प्रशासनिक स्तर से गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू नहीं होने से बुधवार के दिन ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत के मुखिया द्वारा पूर्व में सभी गांवों को सैनेटाइज्ड कराया गया था। लेकिन सोमवार को दो कोरोना वायरस पोजेटीव मिलने के बाद प्रशासन सुस्त पड़ गया। आक्रोश के बाद सरूपाई पंचायत के सरूपाई,परसही, खापें,लक्ष्मीपुर,समुहुति सहित पंचायत के सभी गांवों को सैनेटाइजेशन का कार्य शुरू हुआ।
दोबारा 47 कर्मी कर रहेहै डोर टू डोर सर्वे
सरूपाई गांव में सोमवार को मिले दो करोना मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अगल बगल तीन किलोमीटर तक गांवों में आशा व सेविकाओं को डोर टू डोर सर्वे करना प्रारंभ कर दिया है। विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्व में सर्वे कराया गया था किंतु सोमवार को सरूपाई गांव में दो पॉजिटिव केस मिलने पर सरकार द्वारा निर्देशित यह दोबारा सर्वेक्षण कराकर बीमारी के लक्षणों का सर्व किया जा रहा है।
इसमें सिर्फ सर्दी जुखाम तथा बुखार के लक्षण वाले मरीज ही चिन्हित किए जाएंगे। इस कार्य के अंतर्गत कुल 47 लोगों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें आशा तथा सहायिका के कार्य का आशा फैसेलेटर द्वारा मानेटरिग किया जायेगा। यह कार्य टोटल 28 दिनों का है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3fOSpQQ
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment