Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 13, 2020

सरूपाई में ग्रामीणों के आक्रोश के बाद सेनेटाइजेशन शुरू

प्रखंड के सरूपाई गांव में दो कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि होने के तीन दिन बाद भी प्रशासनिक स्तर से गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू नहीं होने से बुधवार के दिन ग्रामीणों में काफी रोष देखा गया। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत के मुखिया द्वारा पूर्व में सभी गांवों को सैनेटाइज्ड कराया गया था। लेकिन सोमवार को दो कोरोना वायरस पोजेटीव मिलने के बाद प्रशासन सुस्त पड़ गया। आक्रोश के बाद सरूपाई पंचायत के सरूपाई,परसही, खापें,लक्ष्मीपुर,समुहुति सहित पंचायत के सभी गांवों को सैनेटाइजेशन का कार्य शुरू हुआ।
दोबारा 47 कर्मी कर रहेहै डोर टू डोर सर्वे
सरूपाई गांव में सोमवार को मिले दो करोना मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अगल बगल तीन किलोमीटर तक गांवों में आशा व सेविकाओं को डोर टू डोर सर्वे करना प्रारंभ कर दिया है। विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्व में सर्वे कराया गया था किंतु सोमवार को सरूपाई गांव में दो पॉजिटिव केस मिलने पर सरकार द्वारा निर्देशित यह दोबारा सर्वेक्षण कराकर बीमारी के लक्षणों का सर्व किया जा रहा है।

इसमें सिर्फ सर्दी जुखाम तथा बुखार के लक्षण वाले मरीज ही चिन्हित किए जाएंगे। इस कार्य के अंतर्गत कुल 47 लोगों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें आशा तथा सहायिका के कार्य का आशा फैसेलेटर द्वारा मानेटरिग किया जायेगा। यह कार्य टोटल 28 दिनों का है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sanitation begins after villagers' anger in Sarupai

https://ift.tt/3fOSpQQ
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot