आमजन की सहूलियत के लिए संचालित सरकार की कई योजनाओं की राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जा रही है। ताकि कोरोना संक्रमण काल में आसानी से जीवन बसर हो सके। लेकिन स्वास्थ्य संस्थानों से संचालित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की राशि लाभार्थियों व कार्यकर्ताओं को निर्धारित अवधि में नही मिल पा रहा है। बताया गया है कि जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि का लाभार्थियों को वितरण पिछले 2 माह से ठप है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक जानकारी के मुताबिक लाभार्थियों में इस राशि का वितरण जिला स्वास्थ्य समिति की प्रबंधन इकाई की लापरवाही के चलते नहीं हो पा रहा है। दरअसल जिला अस्पताल समेत जिले के कई अन्य संस्थानों को इन योजनाओं के तहत आवंटित की जाने वाली राशि दी ही नहीं गई है। लिहाजा लाभार्थियों के बीच वितरण लंबित रखा गया है।
सरकारी दावे को अंगूठा दिखा रहा प्रबंधन
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रसव के कुछ घंटों बाद ही लाभार्थी को उनके बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन प्रबंधन इकाई के लापरवाही से सरकारी दावे को अंगूठा दिखाया जा रहा है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार ने कहा कि इस तरह की कोई बात सामने नही आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2TGvLAV
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment