पिपरा प्रखंड के पथरा दक्षिण वार्ड नंबर तीन में रविवार की रात बाहर से आए एक परिवार की सूचना मिलते ही गांव में दहशत का माहौल कायम है।
दरअसल, साेमवार की सुबह पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी इलाहाबाद से वापस अपने घर आया। उक्त परिवार के बाहर से आने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गया। उसी दौरान गांव के कुछ लोगों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप पर 500 मीटर से 1 किलोमीटर के रेंज में मेसैज आना प्रारंभ हुआ है।
हालांकि यह मैसेज सभी आरोग्य सेतु के उपभोक्ताओं के नंबर पर नहीं आ रहा था। लेकिन जैसे ही गांव के वार्ड नंबर तीन में लोगों के बाहर से आने की सूचना मिली, लोग आरोग्य सेतु पर उपलब्ध जानकारी को बाहर से आने वाले के परिवार से जोड़ कर देखने लगे और गांव में इस बात की चर्चा हवा की तरह फैल गई कि बाहर से आने वाले परिवार की वजह से ही आरोग्य सेतु पर इस प्रकार का मैसेज आ रहा है। जिसके बाद ग्रामीण दहशत में आ गए और इस बात की सूचना मोबाइल से अधिकारियों को देना प्रारंभ किया। हालांकि सुबह से लेकर शाम के चार बजे तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद लोगों में भय माहौल व्याप्त हो गया। हाल यह था कि लोग गांव के वार्ड नंबर तीन के तरफ जाने से भी कतराने लगे। लोगों का आरोप था कि प्रशासन को सूचना देने के बाद भी अधिकारी बाहर से आने वाले परिवारों की जांच के लिए नहीं पहुंचे।
पथरा भेजी गई पुलिस और मेडिकल की टीम
सीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस के साथ मेडिकल टीम को भी पथरा भेजा गया है। उक्त परिवार की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि इसमें लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। प्रशासन सभी पर बारीकी से नजर बनाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2YOR4n4
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment