Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, May 18, 2020

लोगों ने खुद को घरों में किया कैद, गांव की बैरिकेडिंग कर प्रवासियों को बाहर ही रोका

वैश्विक महामारी की बढ़ती रफ्तार ने लोगों की रफ्तार पर लगाम लगा दिया है। हर जगह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसको लेकर जिला में अब डर का माहौल बन रहा है। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमितों से जुड़े लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी गांव में डर का माहौल बना हुआ है। इसका नतीजा है कि अभी तक गांव से बैरिकेडिंग नहीं हटाई गई है। हालांकि इस डर ने लोगों को सजग भी बना दिया है।
अब ग्रामीण प्रवासियों को घर आने से रोकने लगे हैं। वहीं जिले के जो संक्रमित गांव तक नहीं पहुंचे वहां के लोगों में भी संक्रमण को लेकर डर समाया हुआ है। हर जगह कमोवेश यही स्थिति है। जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज 4 मई को विद्यापतिनगर में मिला था। उसके बाद से सोमवार तक 15 दिनों में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। ये सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं जो संक्रमित होकर आए हैं। बावजूद इसके शहर से लेकर गांव तक के बाजार में जहां अनावश्यक दुकानें भी खोली जा रही हैं। वहीं न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ही पालन हो रहा है न लोग अनिवार्य रूप से मास्क ही लगा रहे हैं।
विद्यापतिनगर : 15 दिन बाद भी आवागमन बाधित
प्रखंड के बालकृष्णपुर गांव में 4 मई को एक कोरोना पाॅजेटिव मिला था। उसके परिवार के 17 सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद गांव की बैरिकेडिंग की हुई है। 15 दिन बाद भी गांव में सन्नाटा पसरा है। लोगों का एक-दूसरे के घर आना जाना बंद है। तीन किलोमीटर की सुरक्षा के लिए जगह -जगह की गई घेराबंदी से आवागमन पूरी तरह से बाधित है।
पूसा : नारायणपुर के साथ 6 गांवों की सीमाएं सील
प्रखंड क्षेत्र के हरपुर नारायणपुर गांव के एक प्रवासी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से गांव के चारो ओर घेराबंदी जारी है। संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी 5 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। वावजूद उनके मन से भय नहीं निकल पाया है। बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि हरपुर नारायणपुर व उसके तीन किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन में ही रखा जाएगा।
बिथान : शनिचरा गांव में प्रशासन व ग्रामीण सतर्क
प्रखंड क्षेत्र के शनिचरा गांव का कोरोना पॉजिटिव युवक दिल्ली से आकर 25-27 अप्रैल तक गांव में रहा। हालांकि पत्नी-बच्चा सहित कुल 8 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। उसके बाद भी युवक के गांव में रहने के कारण ग्रामीण व प्रशासन दोनों सावधानी बरत रहे हंै। बीडीओ आफताब आलम ने बताया कि ड्राप गेट अभी नहीं हटाया जाएगा।

लोगों को समझनी होगी वायरस की गंभीरता
पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती कर रहे हैं। लोगों को इसकी गंभीरता समझनी होगी। उन्हें आवश्यक सुविधा दी जा रही है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाना चाहिए। जल्द ही लॉकडाउन 4 के नियम सामने आएंगे। -शशांक शुभंकर, डीएम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शनिचरा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बांस-बल्ला लगा की गई बैरिकेडिंग।

https://ift.tt/2LEnyZt
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot