Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, May 17, 2020

मुख्य सचिव ने केंद्र को भेजा पत्र, कहा- स्पेशल ट्रेनें तब तक चलें जब तक प्रवासी लौटने को इच्छुक

राज्य सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस लौटने के इच्छुक प्रवासियों को उनकी यात्रा की तिथि की अग्रिम जानकारी दिए जाने की आवश्यकता जताई है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने रविवार को इस संबंध में केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौवा को एक पत्र भेजा है। मुख्य सचिव ने आग्रह किया है कि रेलवे को श्रमिक स्पेशलट्रेनें तब तक चलानी चाहिए, जब तक कि बिहार लौटने के इच्छुक सभी प्रवासी वापस नहीं आ जाते हैं। जितने भी लोग वापस लौटना चाहते हैं, राज्य सरकार सभी को सुरक्षित वापस लाने के लिए तैयार है।
आज 43 ट्रेन से आएंगे 69650 प्रवासी बिहारी
आईपीआरडी सचिव ने बताया कि सोमवार को देश के विभिन्न इलाकों से 43 ट्रेन चलेंगी। इससे 69650 प्रवासी आएंगे। अब तक 272 ट्रेन से 367527 प्रवासी अब तक बिहार आ चुके हैं। इसके अलावा 438 ट्रेन का शेड्यूल तैयार हो चुका है। इस तरह प्रवासियों के लिए 710 ट्रेन का इंतजाम हो चुका है। सभी प्रवासियों को ब्लॉक स्तर पर बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखा जाएगा। प्रखंड स्तर पर बनाए गए 6209 क्वारेंटाइन सेंटर में इस समय 353122 लोग रखे गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीआरडी सचिव ने बताया कि सोमवार को देश के विभिन्न इलाकों से 43 ट्रेन चलेंगी।

https://ift.tt/36akyh1
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot