Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, May 11, 2020

बसंतपुर पीएचसी में लगे पंखे खराब, मरीजों को परेशानी

भीमनगर स्थित बसंतपुर पीएचसी में कई दिनों से कमरे में लगे पंखे खराब पड़े हैं। जिससे भीषण गर्मी में प्रसूति महिला समेत चिकित्सकों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय पीएचसी में ओपीडी बंद है। लेकिन पीएचसी पर बसंतपुर के 14 पंचायत के रोगियों के इलाज के दारोमदार रहता है। प्रसूति के साथ आने वाले परिजनों ने कहा कि कि भीषण गर्मी के दिनों में जहां पंखे की आवश्यकता है, ऐसे समय में पीएचसी में पंखा नहीं होना कई प्रकार के सवालों को जन्म देता है। साफ-सफाई को लेकर चर्चित बसंतपुर पीएचसी में चिकित्सक कक्ष, इमरजेंसी वार्ड और प्रसूति वार्ड में लगा पंखा केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। तीन दिन पूर्व सीएस डॉ. कृष्ण मोहन प्रसाद का पीएचसी में आगमन हुआ था तो लोगों और चिकित्सको ने पंखा नहीं होने की शिकायत की थी। लेकिन तीन दिन बाद भी पंखा ठीक नहीं हुआ है। इससे परेशानी बढ़ी हुई है।
इस बाबत अस्पताल के प्रबंधक रतीश कुमार झा ने बताया कि पंखे को लेकर सारी बातें संज्ञान में हैं। लेकिन 01 वर्ष पहले लगाया गया पंखा अब खराब हो गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अब तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। निर्देश प्राप्त होते ही सभी पंखे या तो ठीक कराया जाएगा अथवा बदल दिया जाएंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीरपुर पीएचसी में खराब पड़ा पंखा।

https://ift.tt/3cq7sOS
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot