केंद्रीय विद्यालय संगठन खेलों में भाग लेने के लिए छात्रों को अतिरिक्त अंक देगा। कक्षा 6 से लेकर 9 वीं और 11 वीं के छात्रों के लिए यह व्यवस्था की गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की बोर्ड ऑफ गर्वनर्स की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
छात्रों को विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेने पर 2 अंक से लेकर 8 अंक तक दिए जाएंगे। जबकि अगर कोई छात्र मेडल जीत कर लाता है तो अधिकतम 10 अंक तक दिए जाएंगे। वहींअगर कोई छात्र या टीम कॉमन वेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स जैसी प्रतियोगिताएं तक पहुँचता है तो उसे सीधे पास कर दिया जाएगा। प्रोमोट कर अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा।
केंद्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त आयुक्त डॉ. ई प्रभाकर ने ने इस संबंध में सभी रीजनल ऑफिस व अतिरिक्त आयुक्त को इस संबंध में पत्र लिखा है। छात्रों को सत्र के अंत में होनेवाली परीक्षा में ये अंक दिए जाएंगे। केवीएस की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि छात्रों को ये अतिरिक्त मार्क्स अगली कक्षाओं में प्रोमोट करने के लिए मेन मार्क्स को कैलकुलेट करने के बाद दिए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2ZxR6A5
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment