शकुराबाद थाना क्षेत्र के गुनाई बिगहा एवं भगवानपुर गांव के बीच भैंस चराने को लेकर शुरू हुए विवाद में शुक्रवार को चार राउंड गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि की गोली किस गांव के लोगों ने चलाई, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना के बाद दोनों गांवों के लोगों के बीच तनाव बना हुआ है। मालूम हो कि दो दिन पहले भी दोनों गांव के लोगों के बीच ईट सोलिंग पर साइकिल पार करने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें गुनाईबिगहा के एक लड़के के हाथ में चोट आई थी। हालांकि उस दिन मौके पर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराया करा दिया था।
बलदईया नदी में बालू उठाव को लेकर फायरिंग
शकूराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरापर्टी गांव के समीप बलदईया नदी में शुक्रवार को अवैध रूप से बालू उठाव को लेकर गोलीबारी एवं मारपीट की मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गया जिले का एक ठेकेदार उत्तरापट्टी के समीप अवैध खनन कर रहे बालू माफिया को मना करने पहुंचा तो बालू माफियाओं के द्वारा उसे जमकर पिटाई कर दी गई। उसके बाद ठेकेदार के सहयोगियों द्वारा दोबारा फिर उक्त जगह पहुंचकर लगभग चार राउंड हवाई फायरिंग की गई। जहां स्थानीय लोगों ने उग्र होकर उक्त ठेकेदार के टाटा सूमो को क्षतिग्रस्त कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3d2ntuY
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment