Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, May 11, 2020

संक्रमित महिला का इलाज करने वाला एक डाॅक्टर क्वारेंटाइन, दूसरे के क्लिनिक आने पर लगी राेक

आलमगंज के माखनपुर ईदगाह माेहल्ले की कोरोना संक्रमित 56 वर्षीय महिला के पति और पुत्र की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है। एनएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. गोपाल कृष्ण व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि महिला के पति व पुत्र को भी एनएमसीएच में भर्ती कर कोरोना जांच के लिए सैंपल आरएमआरआई भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आई। दोनों को अब अस्पताल से छुट्‌टी मिलेगी।
डॉक्टरों ने बताया कि 8 मई को उक्त महिला को पेट दर्द की शिकायत और कोरोना के संदिग्ध होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल इसका इलाज एनएमसीएच में चल रहा है। इस महिला का इलाज करने वाले एक होम्योपैथिक चिकित्सक को तख्त श्री हरिमंदिर जी की रिहाइश में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है, जबकि पश्चिम दरवाजा के एक डॉक्टर को क्लिनिक पर नहीं आने का निर्देश दिया गया है। परिजनों को आशंका है कि अस्पताल में इलाज के लिए जाने के दौरान ही महिला संक्रमित हुई है।

पीएमसीएच मेडिसिन विभाग के 16 डॉक्टरों के सैंपल की कराई गई जांच, रिपाेर्ट निगेटिव

पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के 16 डॉक्टराें और एक नर्स की कोरोना जांच कराई गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव अाई है। दरअसल आलमगंज की काेराेना पाॅजिटिव महिला इलाज के लिए कुछ दिन पहले पीएमसीएच के हथुअा वार्ड में भर्ती थी। रविवार को उसकी काेराेना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव अाने पर उसके संपर्क में अाने वालाें की तलाश शुरू हुई। इसके बाद सोमवार को मेडिसिन विभाग के 16 डॉक्टराें और एक नर्स की जांच कराई गई। रिपोर्ट निगेटिव अाने पर चिकित्सकों ने राहत की सांस ली है। हालांकि सभी 16 डॉक्टरों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट निगेटिव अाने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। अधीक्षक डॉ. विमल कारक के मुताबिक किसी को क्वारेंटाइन नहीं किया गया। वैसे निर्णय लिया गया है कि अस्पताल में जितने भी डॉक्टर और स्टाफ हैं सभी की जांच कराई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Quarantine, a doctor who treats an infected woman, rakes when another comes to the clinic

https://ift.tt/2SWTxIy
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot