चैनपुर थाना इलाके के भुरकुरा पहाड़ी की खोह से कच्ची शराब की भट्ठी पुलिस ने नष्ट किया है। मौके से दो कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान 40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ 10 क्विंटल अर्द्धनिर्मित शराब जब्त किया गया है। इस बाबत एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया है कि बीते 24 मई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति भुरकुरा पहाड़ से खोराडीह गांव की ओर कई लोग पैदल चलकर शराब लेकर उतर रहे हैं।
इस सूचना के बाद पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह भभुआ के नेतृत्व में दंगा पार्टी के साथ एक टीम का गठन कर भेजा गया। इस टीम के द्वारा छापेमारी कर सबसे पहले खोराडीह गांव से एक व्यक्ति बिहारी बिंद पिता स्वर्गीय छेदी बिन्द को 40 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए व्यक्ति बिहारी द्वारा बताया गया कि शराब की खेप उसे भूड़कूड़ा के रहने वाले बिहारी खरवार ने अपने भट्टी से लाकर दिया है। जहां और भी लोग शराब का निर्माण करते हैं। उसे चल कर दिखा सकता है। उसकी निशानदेही पर करीब 7 किलोमीटर पैदल चलकर भूड़कूड़ा गाँव स्थित बिहारी के भट्ठी पर छापेमारी किया गया। जहां बिहारी खरवार झाड़ी एवं जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2XAYsQX
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment