Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, May 17, 2020

क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासियाें को नहीं मिला खाना, रात को भूखे ही सोना पड़ा

अंचल क्षेत्र के ऐना,सोहागपुर, करहरा क्वारेंटाइन सेंटर पर रह रहे लोगों के बीच खाना संबंधी व्यवस्था के नाम पर कागजी खानापूर्ति की जा रही है। एक तरफ सरकार क्वारेंटाइन सेंटर पर विवाद नहीं करने का आदेश दे रही है, तो दूसरी ओर महिषी अंचल क्षेत्र के उक्त स्थलों पर शनिवार की रात लोगों को खाना नसीब नहीं हुआ।

व्यवस्थापक पंचायत के मुखिया द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर पर खाना नहीं बनाए जाने के कारणलोगों को भूखे ही सोना पड़ा। इतना ही नहीं क्वारेंटाइन सेंटर पर सुबह का नाश्ता भी नहीं दिया गया। इस सबंध में म.वि.ऐना पर अवस्थित क्वारेंटाइन सेन्टर पर रह रहे मजदूर ऐनी निवासी दिलीप चौपाल,प्रमोद कुमार एवं बिन्दु ठाकुर का कहना है कि उन्हें शनिवार के दिन खिचड़ी चोखा दिया गया। जिसके बाद ना तो रात में खाना दिया गया और ना ही रविवार की सुबह उनलोगों को नाश्ता दिया गया।
चार दिन से रह रहे प्रवासी, नहीं पहुंची मेडिकल टीम : उक्त लोगों को यहां अाए चार दिन हुए है, पर आज तक उन्हें देखने कोई मेडिकल टीम नहीं पहुंची। म.वि.आरापट्टी में बने क्वारेंटाइन सेन्टर पर रह रहे मजदूर मुरली निवासी संतोष साह,छोटु साह ने कहा कि उन्हें सेंटर पर दो वक्त खाना में चावल,दाल एवं सब्जी दिया जाता है। जबकि नाश्ता में मुरही। उक्त सेंटर पर भी मेडिकल टीम जांच को नहीं पहुंची है और ना ही तीन दिन पहले पहुंचे 16 लोगों को डिग्निटी कीट दिया गया।
इस संबंध में अंचलाधिकारी मो.अहमद अली अंसारी ने बताया कि भोजन संबंधी शिकायत उनतक किसी ने नहीं की है, फिर भी शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम का रोटेशन अनुसार सेंटर पर जाते हैं, जो सोमवार को उक्त सेंटर पर जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3fYjqle
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot