कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैराथन बैठक की। इस दौरान पांच प्रमंडलों पटना, तिरहुत, कोसी, पूर्णिया और भागलपुर के 27 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनाव की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया। आयोग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्रॉड गाइडलाइन के आधार पर कोरोना संक्रमण से निपटने की मुकम्मल तैयारी करें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बनाए गए 33803 सहायक मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराएं।
आयोग ने सभी डीएम से कहा-
चुनाव के लिए उन्हें कितने मतदानकर्मियों की आवश्यकता है। साथ ही मतदानकर्मियों और सुरक्षा बलों को लाने एवं ले जाने के लिए कितने वाहनों की आवश्यकता है, इसका आकलन कर लें। इसके अलावा आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन तथा मतदाता जागरुकता अभियान की भी समीक्षा की। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजीता ने बताया कि शेष चार प्रमंडलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ आयोग मंगलवार को समीक्षा बैठक करेगा। सोमवार की समीक्षा बैठक में पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बांका व भागलपुर के डीएम शामिल हुए।
कोरोना से बचाव के लिए मतदान कर्मी काे मिलेगा सुरक्षा किट
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी मतदानकर्मियों को सुरक्षा किट उपलब्ध करवाया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी मतदानकर्मियों को सुरक्षा किट के तौर पर सेनेटाइजर, मास्क, फेस शिल्ड और हैंड ग्लव्स उपलब्ध कराए जाएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए करीब 1 लाख 6 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए करीब 6 लाख मतदानकर्मियों की आवश्यकता होगी। 10 प्रतिशत मतदानकर्मी रिजर्व में भी रखे जाएंगे। आयोग ने इन सभी को सुरक्षा किट देने के लिए कहा है। इसके अलावा जरूरत के मुताबिक पीपीई किट भी दिए जाएंगे। खास बात यह है कि मतदानकर्मियों की तरह चुनाव में प्रतिनियुक्त किए जाने वाले सुरक्षाकर्मियों को भी कोरोना से बचाव के लिए किट दिए जाएंगे। आयोग ने मतदान के दिन बूथों पर मतदानकर्मियों के बैठने के इंतजाम को लेकर भी निर्देश जारी किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/34RTB3c
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment