पटना जिले में मतदान कराने के लिए 46 हजार कर्मियों की जरूरत है। लेकिन, जिला प्रशासन को अबतक 39 हजार कर्मी ही मिले हैं। सोमवार को हिंदी भवन में समीक्षा बैठक के दौरान डीएम कुमार रवि ने कर्मियों की सूची उपलब्ध नहीं कराने विभागों को नोटिस देने का निर्देश दिया। इनमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, एनआईटी, आईआईटी, ऑडिट ऑफिस, एनटीपीसी बाढ़, विद्युत बोर्ड सहित अन्य विभाग शामिल हैं। नोटिस में 5 सितंबर तक कर्मियों की सूची अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जिले में 7034 मतदान केंद्रों पर मतदान हाेगा।
पहले 4620 मतदान केंद्रों बनाए जाते थे जिसके लिए करीब 32 हजार कर्मियों की जरूरत होती थी। कोरोना संक्रमण के कारण इसबार 2014 सहायक मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। इस कारण 46 हजार कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। पहली बार संविदा कर्मियों की सूची तैयार की गई है। हालांकि इनको दंडाधिकारी और पीठासीन पदाधिकारी नहीं बनाया जाएगा। मौके पर उप विकास आयुक्त रिची पांडे, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम अरुण कुमार झा, अपर समहर्ता स्थापना सुवीर रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय, सहित सभी कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ हाेंगे चिह्नित
डीएम ने स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले बूथाें काे चिह्नित करने का निर्देश दिया है। कारणों का पता लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। जिले में दिव्यांग वोटराें की कुल संख्या 31395 हैं। मोकामा में 1625, बाढ़ में 1882, बख्तियारपुर में 3111, दीघा में 2718, बांकीपुर में 1397, कुम्हरार में 1798, पटना साहिब में 1169, फतुहा में 2411, दानापुर में 3203, मनेर में 1384, फुलवारीशरीफ में 2084, मसौढ़ी में 3556, पालीगंज में 2773, विक्रम में 2284 दिव्यांग वोटर हैं।
लोगो में दिखेगा गोलघर, चलाएं जाएंगे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम
बैठक के दौरान डीएम ने विधानसभा चुनाव के लिए पटना जिले के लोगो का औपचारिक अनावरण किया। इसमें कोई मतदाता न छूटे के साथ गोलघर को जगह दी गई है। इसके साथ ही मास्क का प्रयोग करने और 2 गज की सामाजिक दूरी को शामिल किया गया है। सभी मतदाताओं और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं से संबंधित सांकेतिक चिह्नाें का प्रयोग भी किया गया है। इसका बैनर-पोस्टर पूरे जिले में लगाया जाएगा। इस दौरान डीएम ने सभी कोषांगों के पदाधिकारी और निर्वाची पदाधिकारी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम तेज गति से चलाने का निर्देश दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3lEWJ8y
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment