खानकाह मुजीबिया फुलवारीशरीफ के सज्जादानशीं हजरत माैलाना सैयद शाह आयतुल्लाह कादरी के ससुर हजरत माैलाना सैयद शाह हेलाल अहमद कादरी का साेमवार की शाम काे काेराेना से एम्स में इंतकाल हाे गया। करीब 57 साल के हेलाल 3 अगस्त काे एम्स में भर्ती हुए थे। पिछले दाे दिनाें से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। हेलाल के इंतकाल हाेने की खबर मिलने के बाद फुलवारीशरीफ में गम का माहाैल हाे गया।
हेलाल की पहचान एक इस्लामिक विद्वान के रूप में थी। वे बिहार मदरसा बाेर्ड व बिहार हज कमेटी के मेंबर भी रहे। वे कई अन्य संस्थानाें से जुड़े थे। उनके इंतकाल पर फुलवारीशरीफ नगर परिषद के सभापति माे. आफताब आलम, फजलुल्लाह कादरी, अखलाक अहमद कादरी ने शाेक व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार ने एक इस्लामिक विद्वान काे खाे दिया।
निधन पर सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खानकाह-ए-मुजीबिया से जुड़े हजरत शाह हिलाल अहमद कादरी साहब के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे ख्याति प्राप्त इस्लामिक स्काॅलर तथा बिहार के मशहूर आलिम-ए-दीन थे। हजरत साहब, बिहार मदरसा बोर्ड और बिहार राज्य हज कमिटी के सदस्य भी रहे। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना कि वे उन्हें जन्नत में अहम मकाम अता करे और उनके परिवार वालों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की ताकत दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2EOU8aY
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment