Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, August 31, 2020

अस्पतालों की आयुष्मान भारत के तहत होगी रेटिंग

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत हॉस्पिटल की स्टार रेटिंग कराएगा। यह रेटिंग हॉस्पिटल की गुणवत्ता और उपलब्ध सर्विस पर निर्भर करेगा। खासकर सुपर स्पेशलिटीज के पैमाने,एक हजार मरीजों पर मृतकाें की संख्या, रोगी को कितने दिनों में हॉस्पिटल से छुट्टी दी जाती है, मरीजों की संतुष्टि, सुरक्षा, सुविधाएं, डॉक्टरों की क्वालिटीज और दक्षता आदि को प्रमुखता दी जाएगी।

इसी आधार पर अंक दिए जाएंगे। रेटिंग के बाद आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर लोगों को अस्पताल के चयन और खर्च में पारदर्शिता का लाभ मिलेगा।

स्टार रेटिंग का आधार

एनएचए द्वारा निर्धारित पैमाने के आधार पर हॉस्पिटल की पांच श्रेणियाें में रेटिंग की जाएगी। ऐसे हॉस्पिटल जिन्हें 90 फीसदी से अधिक अंक दिए जाएंगे, उनकी रेटिंग 5-स्टार होगी। 90 से 75 फीसदी अंक वाले हॉस्पिटल को 4-स्टार, 75 से 50 फीसदी अंक वाले को 3-स्टार, 50 से 25 फीसदी के अंक वाले को 2-स्टार तथा उससे कम अंक वाले को 1-स्टार रेटिंग दी जाएगी। रेटिंग की समीक्षा लगातार होती रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The hospitals will be rated under Ayushman Bharat

https://ift.tt/2Gfemvk
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot