कृषि उपज मंडी समिति पिपरिया में तैनात सुरक्षा गार्डों को आज 31 अगस्त को विदाई दे दी गई है। सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने वाली कंपनी से दो अगस्त को अनुबंध समाप्त हो चुका है।
मंडी बोर्ड की विशेष अनुमति से कुछ दिन और गार्ड रखे गए थे। अब नया अनुबंध होने पर ही सुरक्षा गार्ड को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी।
कृषि उपज मंडी में जो सुरक्षा गार्ड काम करते हैं वे वास्तव में थर्ड आई नामक सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी थे। यह एजेंसी कृषि मंडी से हुए अनुबंध के आधार पर सुरक्षा सेवा मुहैया कराती है।
मंडी सचिव राघवेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि विगत दो अगस्त को सुरक्षा एजेंसी से किए गए अनुबंध की सीमा समाप्त हो चुकी है। नया अनुबंध नहीं हो पाया है।
यह अनुबंध कृषि मंडी बोर्ड के द्वारा किया जाता है। कृषि मंडी में सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता को ध्यान में रख कुछ सुरक्षा गार्डों को ड्यूटी पर रखा गया था, उन्हें भी आज 31 अगस्त को बता दिया गया है नए आदेश तक कार्य पर आने की जरूरत नहीं है।
खर्च कम करने के निर्देश
कृषि मंडी समिति के सचिव राघवेंद्र सिंह राठौर ने बताया है कि कृषि उपज मंडी बोर्ड की तरफ से मंडी प्रबंधन से जुड़े खर्च कम करने के निर्देश दे दिए हैं। सुरक्षा गार्ड हटा दिए जाने के बाद अब मंडी स्टाफ से काम लिया जाएगा। कृषि मंडी में 37 लोगो का स्टाफ है।
यह अगर अपना काम छोड़ अब दूसरे काम करेगा तो मंडी की प्रशासनिक व्यवस्था पर असर पड़ेगा। राठौर ने बताया मंडी के द्वारा बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है कि कम से कम 30 सुरक्षा गार्ड हर हाल में उपलब्ध कराए जाएं। इनसे कम होने पर व्यवस्थाएं सुचारु नहीं रह पाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/32GrSzD
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment