Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, August 28, 2020

कोरोना से रिकवरी 86%, देश में दूसरे स्थान पर पहुंचा बिहार, 1998 नए संक्रमित मिले, 2749 ठीक होकर लौटे

कोरोना संक्रमण से रिकवरी के मामले में बिहार, तमिलनाडु को पीछे छोड़ते हुए देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। बिहार से आगे केवल दिल्ली ही है। राज्य की रिकवरी दर बढ़कर लगभग 86% पहुंच गई है जो राष्ट्रीय दर से लगभग 10% अधिक है।
राष्ट्रीय रिकवरी दर 76.4% है। जबकि दिल्ली की दर 90% से अधिक और तमिलनाडु की दर 85.39% है। पिछले 24 घंटे में 2749 संक्रमित कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। राज्य में कुल ठीक होने वाले की संख्या बढ़कर 112445 हो गई है।

राज्य में शुक्रवार को 104473 कोरोना सैंपल की जांच में 1998 नए संक्रमित मिले। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 130848 हो गई है। इस बीच 12 संक्रमितों की जान कोरोना वायरस ने ली है। राज्य के दो जिलों पटना व भागलपुर में एक सौ से अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान की गई।

देश: एक दिन में रिकाॅर्ड 77 हजार नए संक्रमित
देश में संक्रमण लगातार तीसरे दिन बढ़ा है। शुक्रवार काे 77050 नए मरीज मिले। इससे पहले एक दिन में इतने केस कभी नहीं आए है। देशभर में कुल मरीजाें की संख्या बढ़कर 34,53,335 हाे गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Recovery from Corona 86%, Bihar reaches second place in the country, 1998 new infected, 2749 recovered and returned

https://ift.tt/3hHFeC6
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot