Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, August 30, 2020

मधुबनी राेक के बावजूद जुलूस निकाल रहे लाेगाें पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

रहिका थाना क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 10:30 बजे सप्ता नीम चौक स्थित रहिका-मधुबनी मुख्य पथ पर ताजिया शिफल निकालने को लेकर जुलूस में शामिल लोगों व पुलिस के बीच नोंकझोक हो गई। इस दौरान पुलिस काे लोगों को सड़क से हटाने को लेकर लाठी चलानी पड़ी।

ताजिया का शिफल निकालने वाले लोगों का कहना था कि शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया शिफल निकाला जा रहा था कि अचानक बाइक सवार पुलिस ने बच्चों व बूढ़ाें पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे बच्चों को काफी चोट आई।

इसके बाद अपने बचाव में कुछ लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस की ओर से करीब 10 राउंड हवाई फायरिंग की गई। शनिवार की रात लाठीचार्ज व हवाई फायरिंग के विरोध में स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह से ही रहिका-मधुबनी पथ को जाम कर प्रदर्शन किया।

तीन बच्चाें काे आई गंभीर चाेट मुखिया के घर में तोड़फोड़ की

लाठीचार्ज की घटना में तीन बच्चाें को गंभीर चोट आई है। वहीं पत्थरबाजी के कारण कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हाे गए। वहीं कई वाहन क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। इस संबंध में एसपी डाॅ. सत्य प्रकाश ने बताया कि जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

जांचोपरांत दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इधर सिफल नचाने वाले लाेगाें ने मुखिया के घर पर भी पथराव करते हुए घर में घुसकर तोड़फोड़ की। इस दौरान उपद्रवियों ने मुखिया पिंकी देवी के घर में रखी दो बाइक, कुर्सी सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया।

सदर एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में हुआ फ्लैग मार्च

शनिवार के रात सदर एसडीओ अभिषेक रंजन और सदर एसडीपीओ कामिनी बाला के नेतृत्व शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान सदर एसडीओ व एसडीपीओ ने माइकिंग के जरिए लोगों से घर में रहने की अपील की।

साथ ही उन्होंने नियम के विरुद्ध जाकर मुहर्रम को लेकर सिफल, ताजिया व जुलूस निकालने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। लोगों से अपील की गई कि भीड़ का हिस्सा नहीं बनें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Despite the rake, the procession will bring out the police but lathi-charge, the mob pelted stones at the police

https://ift.tt/2QGezJX
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot