डेहरी- रोहतास एन एच टू सी मुख्य सड़क से इंद्रपुरी बराज होते हुए औरंगाबाद जिले के बारुण- नवीनगर स्टेट हाईवे में के पास जाकर मिलने वाली इस सड़क की स्थिति पैदल चलने लायक भी नहीं थी। थोड़ी सी बारिश हो जाने पर राहगीरों को काफी फजीहत उठानी पड़ती है। जिस सड़क का पुर्ननिर्माण कार्य शनिवार काे शुरू किया गया। जिसका ऑन लाइन शुभारंभ ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने किया।
दो जिलों के जोड़ने वाली इस सड़क के निर्माण हाे जाने से लाेगाें की परेशानी दूर हाे जाएगी। नौहट्टा से लेकर इंद्रपुरी के बीच के लोगों को सोन के उस पार जाने के लिए और दूसरा कोई सड़क पथ पुल नहीं है। नवीनगर के विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इंद्रपुरी बराज से मेंह पुल तक जाने वाली अत्यंत जर्जर सड़क का निर्माण हम लोगों के आग्रह पर एनटीपीसी लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी (एनपीजीसी) ने अपने परियोजना के आसपास इलाके विकास करने की निति के तहत इस सड़क को अपनी कार्ययोजना में शामिल कर यथाशीघ्र इसका पुनर्निर्माण करने का जो कार्य आज प्रारंभ की गई है।
मौके पर नवीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सीईओ विजय सिंह नबीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह सहित एनपीजीसी के कई महाप्रबंधक तथा प्रबंधक एचआर अरविन्द पासवान आदि लोग मौजूद थे। कार्य का शुभारंभ होने पर पटनवा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह उर्फ भोला सिंह ,सीए संजय कुमार, जाप नेता सह सेवानिवृत मुख्यअभियंता राम आशीष तिवारी,पंचवन विकास मोर्चा के संयोजक चुनचुन सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रो डॉ रमेश चंद्र पाठक, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी, ,धर्मनाथ सिंह वैद्य, मुखिया उपेंद्र सिंह यादव, मंटू सिंह अखिलेश सिंह सहित कई लोगों ने माननीय विधायक एवं सांसद को साधुवाद दिया है। एनटीपीसी व एनपीजीसी से सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3ipZ4SD
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment