बंगरा निजामत के मंटू तिवारी की हत्या के बाद आरोपी देवेन्द्र सिंह के घर पर हुए हमले व आगजनी के बाद जिला से आई पुलिस पकड़ी असली गांव में कैंप कर रही है। पुलिस ने आराेपी देवेन्द्र सिंह, शशिभूषण सिंह, नितेश सिंह, मनीष सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा, पारू अंचल पुलिस निरीक्षक दिगम्बर प्रसाद व थानाध्यक्ष राजू कुमार ने गुरुवार की शाम घटनास्थल का मुआयना किया। इस मामले में दाेनाें तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मृतक मंटू तिवारी की पत्नी सुजाता देवी ने पकड़ी असली के देवेन्द्र सिंह सहित 13 लोगों व 4 अन्य के खिलाफ साजिश के तहत घर पर बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया कि दो दिन पहले मेरे पति मंटू तिवारी को बुधवार 9 सितंबर को दोपहर के खाने पर देवेंद्र सिंह का पोता निलेशु कुमार व बंगरा के रामाकांत तिवारी ने घर पर आमंत्रित किया था। मेरे पति बुधवार को डीजल लेने घर से 2.30 बजे निकले, लेकिन तीन बजे हल्ला हुआ कि मंटू तिवारी को मार दिया गया।
इधर, देवेन्द्र सिंह ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि पुराना मुकदमा नहीं उठाने पर मंटू तिवारी ने नशे में धुत्त होकर 9 सितंबर की शाम 3 बजे 6 अन्य साथियों के साथ पिस्तौल, चाकू, लोहे की रॉड लेकर दरवाजे पर आए और घर में घुसकर तोड़फोड़- लूट पाट करने लगे। मेरे पौत्र रितेश कुमार को जबरन अपहरण कर ले जाने लगे।
विरोध करने पर उसे जख्मी कर दिया। पुलिस के आने से पहले नवलकिशोर तिवारी ,वासुदेव राम सहित 50-60 व्यक्ति लाठी-डंडा-हथियार से लैस होकर आए और मेरे परिजनों को मारने लगे। बाद में पुलिस के आने पर परिजनों की जान बची। इधर, पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
इधर, पप्पू यादव मंटू के परिजनों से मिले कहा- स्पीडी ट्रायल चला इंसाफ दे सरकार
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव गुरुवार की देर शाम साहेबगंज पहुंचे और बंगरा निजामत गांव जाकर मंटू तिवारी के परिजनों से मुलाकात की व उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्हाेंने हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग आईजी एवं एसएसपी से बात कर की। उन्होंने सरकार से मंटू की पत्नी को सरकारी नाैकरी देने की मांग की। मौके पर प्रमोद राय,आयुषी सिंह, रानू शंकर, उमेश पटेल, विपिन कुमार, सुरेश सहनी, शिवजी राय सहित अन्य थे। इधर, विशुनपुर सरैया चौक के पास जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत गुरुवार की शाम प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार त्रिवेदी ने माला पहना कर किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3bXLROF
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment