नीट की परीक्षा खत्म हाेने के बाद रविवार को राजधानी के इलाकाें में भीषण लग गया। परीक्षा शाम 5 बजे खत्म हुई। उसके बाद छात्र और उनके परिजन जाम में बुरी तरह फंस गए। नाैबतपुर, पुनपुन परीक्षा केंद्र से छात्राें काे घर पहुंचने में चार-पांच घंटे का वक्त लग गया।
सबसे अधिक जाम खगाैल लख पर, बेली राेड नहर, सगुना माेड़, बेली राेड, पटना-पुनपुन राेड, न्यू व ओल्ड बाइपास, अशाेक राजपथ, गाेलघर, कुर्जी माेड़, बाेरिंग राेड चाैराहा, पाटलिपुत्र पानी टंकी, राजापुर पुल इलाकाें में लगा। बेली राेड तो शाम 5 से रात साढ़े 9 बजे तक जाम रहा।
ट्रैफिक पुलिस की लचर व्यवस्था
नीट परीक्षा काे लेकर जिला प्रशासन ने पटना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के साथ समीक्षा बैठक भी की थी। प्रशासन काे इस बात की जानकारी थी कि एग्जाम शाम 5 बजे खत्म हाेगा और करीब 68 हजार छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हाेने वाले हैं।
बावजूद ट्रैफिक पुलिस की जाे व्यवस्था हाेनी थी वह नहीं दिखी। राजधानी के चाैक-चाैराहाें पर चंद ट्रैफिक के जवान ताे जरूर थे पर जाम के आगे वे भी कुछ नहीं कर सके। जाम की वजह से वाहनाें में धक्का लगने के बाद लाेगाें के बीच नाेकझाेंक भी हुई।
एसएसपी ने कहा-अचानक भीड़ निकलने से चौराहों पर लगा जाम
एसएसपी उपेंद्र कुमा शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गई थी। जहां पर चाैराहा या माेड़ था, वहां पर जाम लग गया। परीक्षा खत्म एक ही समय में हुअा। करीब 68 हजार परीक्षार्थी के अलावा उनके परिजन एग्जाम खत्म हाेने के बाद परीक्षा केंद्र से एक साथ निकले इसलिए जाम लग गया। हालांकि ज्यादा देर तक जाम नहीं लगा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3mjBLME
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment