Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, September 3, 2020

मकसुदपुर में पावर ग्रिड के 50 केवी वाले ट्रांसफार्मर में लगी आग

मकसुदपुर स्थित पावर ग्रिड के 50 केवी के ट्रांसफार्मर में गुरुवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि ग्रिड के अन्य विद्युत उपकरण भी उसके चपेट में आ गए। पूरा ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा। यह देख ग्रिड के आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई। लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने लगे। इसके बाद शहर के साथ-साथ खुसरुपुर, दनियावां, दीदारगंज तथा पटना सिटी के कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति काट दी गई।

विद्युत विभाग के कई आला अधिकारी भी ग्रिड पहुंचे तथा दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। पटना से पांच दमकल की गाड़ी पहुंची। अथक प्रयास के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि 33 केवी वायर के जर्क होने के कारण लोड प्रेशर से ग्रिड के 50 केवी के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बहाल करने में समय लग सकता है। मैकेनिक व अभियंता को बुलाया गया है। फिलवक्त खबर लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fire in 50 kV transformer of power grid in Maksudpur

https://ift.tt/32SCmfu
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot