अपाची पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर टेकनिया व धनौती गांव के बीच रुपए लेकर जा रहे एसबीआई के सीएसपी कर्मी को गोली मारकर 5.67 लाख रुपए लूट लिए। जांच के लिए पहुंचे थानाप्रभारी मनोरंजन कुमार ने दावा किया है कि यह लूट मात्र 2.76 लाख की है। सीएसपी कर्मी झूठ बोल रहा है। बैंक स्टेटमेंट से लूटी गई राशि की मिलान कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक जतौर बाजार स्थित एसबीआई सीएसपी के कैशियर मयंकेश्वर चौबे मंगलवार दोपहर मैरवा स्थित एसबीआई की शाखा से 5 लाख 67 हजार रुपए निकाल कर जतौर जा रहे थे कि अपराधियों ने हथियार के बल पर घेर लिया। कैशियर से बैग छीना और उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और श्री चौबे को मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। उसे सीवान रेफर किया गया है।
बदमाशों की हो रही खोज
थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएसपी संचालक द्वारा बताया गया रकम गलत है। 2 लाख 76 हजार रुपये की लूट हुई है बैंक डिटेल्स से पता चला। अपराधियों के बारे में पता किया जा रहा है। जल्द ही बदमाश पकड़ में आ जाएंगे।
टेकनिया गांव के पास दिया गया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार गुठनी के जतौर बाजार स्थित एसबीआई सीएसपी कर्मी सह कैशियर दरौली थानाक्षेत्र के करनई गांव निवासी सुरेश चौबे के पुत्र मयंकेश्वर चौबे मंगलवार दोपहर मैरवा एसबीआई से कैश निकालकर जतौर के लिए बाइक से निकले थे। गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर टेकनिया गांव से आगे बढ़ने पर एक अपाची पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने घेर कर रोक लिया और रुपए छीनकर भाग गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3lDVjuM
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment