Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, September 13, 2020

घटने के बाद फिर बढ़ने लगी काेराेना संक्रमितों की संख्या, 6 काे 7295 की जांच में सिर्फ 37 मिले थे पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण की दर घटने के बाद फिर रफ्तार पकड़ने लगी है। जिला प्रशासन के आंकड़ाें काे लें ताे एक माह के दाैरान सबसे कम 6 सितंबर को सिर्फ 37 काेराेना पाॅजिटिव मिले थे। जबकि, 12 सितंबर काे 88 व 13 काे 78 कोराेना पॉजिटिव पाए गए। वैसे सीएस डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि जितनी सैंपल जांच बढ़ी है, उस अनुपात में पॉजिटिव की संख्या में कमी आ रही है।

जिले में मिले 78 नए पॉजिटिव, साै स्वस्थ हुए : जिले में रविवार को 3177 सैंपल की जांच हुई जिनमें 78 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 100 मरीज स्वस्थ भी हुए। रात 8 बजे तक 536 मामले एक्टिव पाए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से जारी कोरोना अपडेट के अनुसार जिले में अब तक 1,70,401 सैंपल की जांच की गई, जिनमें कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6877 है। दूसरी तरफ 6300 लोग कोरोना से जंग जीत अब तक स्वस्थ हाे चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After the decrease, the number of Karena infected started increasing, only 37 were found in 6297295 positive tests.

https://ift.tt/3bS20VG
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot