मेडिकल काॅलेज अस्पताल में फिजिशियन समेत जिले में 62 नए काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि शहरी क्षेत्र में कोरोना के तीन नये मामले मिले हैं। जिसमें डाॅक्टर के अलावा मशाकचक की एक महिला व भीखनपुर में गैस चूल्हा रिपेयरिंग करने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ है। वहीं हाेम आइसाेलेशन में रहनेवाले 94 लोग कोरोना संक्रमण से जीत भी गए।
इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6367 पर पहुंच गया है। जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 765 पर आ गया है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को जिले में कुल 3850 लाेगाें के सैंपल लिए गए हैं।
ड्यूटी से गायब नर्स को शोकॉज
घंटाघर स्थित काेविड केयर सेंटर में तैनात नर्स नीलम कुमारी पिछले आठ दिनाें से सेंटर नहीं आ रही थी। सीएस डाॅ. विजय कुमार सिंह ने नर्स से शाेकाॅज पूछा है।
सैंपल देने के दाे दिन बाद माेबाइल पर आया मैसेज, तब तक रिपाेर्ट हाे चुकी थी निगेटिव
सर्वर में तकनीकी खराबी आने से लाेगाें को बिना जांच कराए मैसेज आ रहे हैं ताे किसी की जांच रिपाेर्ट निगेटिव आने के तीन दिन बाद सैंपल देने के मैसेज आ रहे हैं। ऐसे ही दाे मामले 24 घंटे के अंदर बुधवार काे सामने आए। जिसमें एक पाॅजिटिव से निगेटिव हाे चुके व्यक्ति काे मैसेज आ गया ताे दूसरे व्यक्ति ने सैंपल दिया ही नहीं और मैसेज आ गया।
चार दिन पहले भी सर्वर डाउन हाेने से काेराेना मरीजाें का डाटा अपलाेड नहीं हाे रहा था, इसके बाद देर रात 11 बजे सर्वर ठीक हुआ ताे सभी कर्मचारियाें काे घर से वापस बुलाकर सदर अस्पताल में डाटा अपलाेड कराया गया था। तिलकामांझी के 48 वर्षीय एक व्यक्ति सात सितंबर काे आरटीपीसीआर जांच में निगेटिव आ चुके हैं पर किसी तरह का मैसेज उनके माेबाइल पर नहीं आया। उन्हाेंने अपने नजदीकी जानकार से पता कराया ताे रिपाेर्ट निगेटिव आ गयी थी। लेकिन आठ सितंबर की देर रात उनके माेबाइल पर मैसेज आया कि आपका जांच के लिए सैंपल लिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/32g7VjW
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment