चैंबर ऑफ कॉमर्स में फिर से खटपट शुरू हो गई है। इस बार 12 सदस्यों ने अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला और महासचिव रोहित झुनझुनवाला के खिलाफ हल्लाबोल किया है। मामला जनसंपर्क का काम देख रहे अभिषेक जैन को डीआरयूसीसी मेंबर बनाने के लिए बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज (बीसीसीआई) को नामित करने का है। चैंबर के शीर्ष अधिकारियों के कार्यों से खफा उन्हीं के खेमे के 12 सदस्यों ने आरोप लगाया कि बगैर कार्यसमिति द्वारा पारित निर्णय के ऐसा क्यों किया गया। नाराज सदस्यों का कहना है कि पूर्व में तीन लोगों के नाम पटना भेजे गए थे। उसमें अभिषेक जैन का नाम नहीं था।
उस सूची में अशोक भिवानीवाला, रोहित झुनझुनवाला और शरद कुमार सलारपुरिया का नाम था। लेकिन अभिषेक जैन ने जुगत लगाकर पटना में अपना नाम जुड़वा लिया और वहीं से रेलवे को भिजवा दिया। नाराज सदस्यों के सामूहिक त्यागपत्र देने के बाद प्रमुख व्यवसायियों ने डैमेज कंट्रोल की बागडोर संभाली और मामला थम सा गया है। कारण, इस्तीफे के पत्र पर दस्तखत करनेवाले अब कह रहे हैं- विवाद सुलझ गया है। चैंबर सदस्यों के सामूहिक इस्तीफे का पत्र दो दिन पहले लीक हुआ और वायरल हो गया। पीआरओ अभिषेक जैन ने दो बार फोन काट दिया। महासचिव रोहित झुनझुनवाला ने फोन काट दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2ZnATNk
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment