विधानसभा चुनाव की दस्तक के साथ शहर में राजनीति हलचल तेज हाे गई है। भाजपा के गाेड्डा सांसद निशिकांत दुबे तीन दिवसीय दाैरे पर भागलपुर पहुंच गए है। इसके साथ ही बुधवार काे नाथनगर व शहर के कई स्थानाें पर कार्यकर्ताओं व समाज के लाेगाें के साथ बैठक की। तुलसी नगर स्थित आनंद उत्सव पैलेस में पार्टी के संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्हाेंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में जिसकाे भी पार्टी टिकट देगी, हम लाेगाें काे उनके पीछे चलकर जीत दिलाने का काम करना है। इस माैके पर जिलाध्यक्ष राेहित पांडेय, देवव्रत घोष, पवन मिश्रा, गौरी शंकर सिंह, इंदु भूषण झा, पंकज सिंह, माला सिंह, श्वेता सिंह, अजीत गुप्ता समेत अन्य माैजूद थे।
अलीगंज में बनाया जा सकता है हवाई अड्डा
सांसद ने कहा कि अलीगंज रेडियो स्टेशन के पास अगर जमीन अधिग्रहण किया जाए ताे वहां हवाई अड्डा बनाया जा सकता है। गोशाला शक्ति केंद्र में संवाद में उन्हाेंने यह बात कही। मौके पर चेंबर अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला, गिरधारी केजरीवाल, अश्विनी जोशी मोंटी आदि अन्य नेता मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3itbNEh
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment