Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, September 11, 2020

आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन राेड का 90 फीसदी काम हाे चुका, पूरा निर्माण हाेने में लगेंगे दाे महीने

लॉकडाउन समाप्त हाेने के बाद आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन हाईवे के निर्माण कार्य में तेजी आई है। लेकिन, काम पूरा होने में डेढ़ से दो माह लगने की संभावना है। अबतक करीब 90 फीसदी काम पूरा हुआ है। एजेंसी के मुताबिक डेढ़ माह में बेली रोड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही दो माह के अंदर दीघा से 200 मीटर पहले तक हाईवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। 6.3 किमी लंबे सिक्स लेन हाईवे के दोनों तरफ सर्विस रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। यह अासपास के माेहल्लों के लोगों की गाड़ियों के लिए बनाया जा रहा है। वहीं, हाईवे से उत्तर बिहार की ओर से आने वाली गाड़ियां सीधे आर ब्लॉक पहुंचेंगी। इसके लिए दूसरे फेज का कार्य शुरू हो गया है। दीघा स्थित जेपी सेतु-गंगा पाथवे से जोड़ने के लिए एलीवेटेड सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। 1.7 किमी एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके पाया का निर्माण हो रहा है।

कहां काम पूरा, कहां अधूरा

  • आर ब्लॉक से बेली रोड तक हाईवे सह सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
  • बेली रोड पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने में करीब डेढ़ माह का समय लगेगा।
  • शिवपुरी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। पिचिंग और रेलिंग का कार्य चल रहा है।
  • एएन कॉलेज के पीछे पानी टंकी क्राॅसिंग के पास नाला निर्माण हाे रहा है। पटेल नगर की तरफ से आने वाला नाला पानी टंकी के पास हाईवे काे क्राॅस करता है।
  • राजीवनगर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यहां गाड़ियां चल रही हैं।
  • राजीवनगर नाले की क्राॅसिंग के पास कुछ काम अधूरा है। इसे पूरा करना है।
  • दीघा से पहले दूसरे फेज में होने वाले 200 मीटर एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कारण सर्विस लेने का कार्य भी अधूरा है।
  • पुनाईचक संप हाउस से लेकर इंद्रपुरी रोड नंबर 15 तक सर्विस रोड का कार्य अधूरा है। कुछ जगहों पर सर्विस रोड की ढलाई का कार्य पूरा हो गया है। लेकिन, कुछ अधूरा है।
  • राजीवनगर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड का कार्य अधूरा है। यहां नाला निर्माण कार्य चल रहा है।
  • सिक्स लेन हाइवे के उतर ज्यादातर इलाकों में सर्विस रोड का कार्य पूरा हो गया है। राजीवनगर और पुनाईचक संप हाउस लेकर बेली रोड तक सर्विस रोड कार्य अधूरा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
90% work of R Block-Digha Six Lane Raid has been completed, it will take two months to complete the construction

https://ift.tt/2Zuuu2B
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot