लॉकडाउन के कारण लंबे समय के बाद 12 सितंबर से देश में फिर 80 और नए एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। इसे लेकर गुरुवार से रेलवे ने यात्रियों के लिए आरक्षण खोल दिया गया। आरक्षण काउंटर पर पहले दिन बड़ी संख्या में यात्री टिकट आरक्षित कराने के लिए पहुंचे। लेकिन अधिकतर को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। यात्रियों ने कहा कि काउंटर खुलते ही अधिकतर टिकट बुक हो गई थी।
बुधवार की देर रात से ही महिला, पुरुष यात्री लाइन लग कर सुबह काउंटर खुलने का इंतजार करते रहे। जैसे ही सुबह 8 बजे गेट खुला कि यात्री सीधे काउंटर तक गए। बाहर करीब आधा किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई। लाइन में बड़ी संख्या में लोगों होने के कारण अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई लोग हंगामा करने लगे। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया।
फिर आरक्षण काउंटर खुलने पर टिकट कटने का काम शुरू हुआ। इधर, टिकट दलालों पर नजर रखने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी बर्मा के नेतृत्व में 4 टीमें गठित की गई। बताया जाता है कि दलाल भी लाइन में लगकर टिकट कटाने का प्रयास कर सकते हैं। इसे रोकने के लिए एक-एक व्यक्तियों की आरक्षण पर्ची से मिलान किया गया।
सूरत एक्सप्रेस समेत जंक्शन से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का परिचालन भी कल से शुरू
बता दें कि 12 सितंबर से मुजफ्फरपुर से खुलने वाली सूरत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। वहीं जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और लालगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस भी मुजफ्फरपुर होकर गुजरेगी।
अनलाॅक हाेते ही उड़ने लगीं साेशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
यह तस्वीर जंक्शन के टिकट रिजर्वेशन काउंटर की है। अनलॉक 4 में ट्रेनों के चलने की सूचना के बाद यहां टिकट कटाने वालों की कतारें लगने लगी हैं। इन कतारों में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ रही हैं। लोग आम दिनों की तरह लाइन में एक-दूसरे से एकदम सटे हुए रहते हैं। लेकिन, लोगों को समझना होगा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग अत्यंत जरूरी है। अन्यथा, इसका संक्रमण तेजी से फैल सकता है।
इधर, मुजफ्फरपुर-हावड़ा ट्रेन के परिचालन की मांग
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने मुजफ्फरपुर से हावडा के लिए गाड़ी के परिचालन शुरू करने की मांग की है l चैंबर के अरूण कुमार हिसारिया ने पूर्व मध्य रेलवे को भेजे पत्र में कहा कि लॉक - डाउन के दौरान सभी गाड़ियों का परिचालन बन्द कर दिया गया था, जिनमें से कुछ गाड़ियों का अनलॉक -2 के बाद एवं अन्य को अनलॉक-3 के बाद से परिचालन शुरू हुआ l
लेकिन हावडा के लिए कोई भी गाड़ी का परिचालन नहीं है। मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार का एक प्रमुख व्यवसाय केन्द्र है जहाँ से हजारों की संख्या में व्यापारी, विद्यार्थी एवं आमजन को हावड़ा तक की यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में कारोबार एवं आमजनों की जरूरत और जनता की मांग को देखते हुए जल्द ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2ZI6oSr
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment