आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए भारतीय जनता पार्टी ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। गुरुवार को मिठनपुरा स्थित हाेटल द पार्क में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए के घटक दलों में भाजपा काे सर्वाधिक सीटें मिलेंगी। पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शत-प्रतिशत सीटों पर विजय पताका लहराने में जुट जाएं। साथ ही नीतीश कुमार को आगे भी एनडीए के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए उन पर काेई अनावश्यक टीका-टिप्पणी करने से बचने की सलाह दी।
डाॅ. जायसवाल ने कहा कि 16 सितंबर को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री बीएल संतोष यहां रुक कर जिले की कोर कमिटी के सदस्यों से मंत्रणा करेंगे। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कृषि क्षेत्र व इससे जुड़े समाज के लोगों पर विशेष बल देंगे। उन्हाेंने कार्यकर्ताओं से किसानों व गोपालकों पर विशेष रुप से ध्यान केंद्रित करने को कहा। माैके पर दिल्ली से आए पूर्व संगठन मंत्री सह बिहार के क्षेत्रीय प्रभारी पवन शर्मा ने कहा कि जिस जद्दाेजहद से कार्यकर्ता संगठन में लगे हैं, उतने ही उत्साह से बूथों पर लगना होगा।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री सचिन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने किया। नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, सांसद अजय निषाद, राजेश वर्मा, विधायक बेबी कुमारी, प्रदेश महामंत्री जनक चमार, जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, विधायक केदार गुप्ता, पूर्व उपमेयर विवेक कुमार, डॉ. मनोज सिंह, धर्मेन्द्र साहू, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार, गीता कुमारी, निर्मला साहू, हरिमोहन चौधरी, प्रभात कुमार, सिदार्थ कुमार, नचिकेता पांडे आदि शामिल थे।
चुनाव संचालन समिति के सह संयोजक देवेश कुमार ने बताया कि 15 सितंबर से पीएम के जन्मदिन को लेकर सेवा सप्ताह शुरू हाेगा। इसे बूथों तक मनाना है। इसके तहत 17 सितंबर को सभी विधानसभा क्षेत्राें में 70 दिव्यांगों को कृत्रिम यंत्र देना है। 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर हर बूथ और प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे।
केंद्रीय योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाएं
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के माध्यम से सभी केंद्रीय योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने की पहल करें। साथ ही इन योजनाओं से वंचित लोगों तक इसका लाभ दिलाने का संकल्प लें। ये बातें गुरुवार को मस्जिद चौक बेला रोड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभियान के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन जयशंकर झा ने कही।
उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री की 203 योजनाओं पर प्रकाश डाला। मौके पर अभियान के अध्यक्ष रंजन कुमार ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, प्रदेश के आईटी सेल व सोशल मीडिया प्रमुख चंदन मिश्र, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार, जिला महामंत्री सुबोध शर्मा, राजेश कुमार, संजय सिंह, मुकुल कुमार, राजेश कुमार, अभिषेक आर्य, आकाश अग्रवाल मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3hjGFFB
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment