Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, September 1, 2020

ईओयू ने जारी किया ई-पोस्टर, लिखा-सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सोचें

कोरोना काल में लोगों को साइबर अपराध से बचाने के लिए आर्थिक अपराध इकाई ने अभियान चला रखा है। प्रत्येक दिन सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को नई-नई जानकारियां दी जा रही हैं। इसी कड़ी में आर्थिक अपराध इकाई ने मंगलवार को नया ई पोस्टर जारी किया है। इसका मजमून यह है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट न करें। पोस्ट करने के पहले सोचें। ईओयू ने इसके लिए थिंक को कैचवर्ड बनाया है।

थिंक की स्पेलिंग के हिसाब से लोगों को समझाने की कोशिश की गई है। मसलन अंग्रेजी के टी अक्षर से ट्रू, एच से हेल्पफुल, आई से इंस्पायरिंग, एन से नेसेसरी और के से काइंड शब्द को दर्शाया गया है। ईओयू के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के अनुसार लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए लॉकडाउन के समय से ही अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत प्रत्येक दिन नई जानकारियां दी जा रही हैं। एडीजी के अनुसार अधिक से अधिक लोगों तक यह जानकारी पहुंचे, यही प्रयास है। जानकारी के अभाव में कई बार लोग गलती कर जाते हैं। कई बार आईटी एक्ट और आईपीसी की अलग अलग धाराओं के तहत कार्रवाई भी की जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
EOU releases e-poster, wrote- Think before posting anything on social media

https://ift.tt/2EXI3Ac
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot