Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, September 1, 2020

पटना के घी से अयोध्या में जलेगा रामलला का अखंड दीप, पांच समय आरती भी होगी

अयोध्या में रामलला के मंदिर में अनंत चतुर्दशी से पटना के महावीर मंदिर द्वारा उपलब्ध कराए गए गाय के घी से अखंड दीप शुरू हो गया। अब अखंड दीप के साथ वहां रामलला की पांचों टाइम की आरती भी इसी घी से होगी। मंगलवार को महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय एवं रामजन्म भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के समक्ष 25 टीन के बदले 75 टीन यानी कुल 1025 किलो गाय का घी सौंपा।

किशोर कुणाल ने बताया कि आगे भी इस कार्य के लिए महावीर मंदिर की ओर से घी की व्यवस्था जारी रहेगी। घी स्वीकार करने के लिए रामजन्म भूमि तीर्थक्षेत्र के सचिव चम्पत राय स्वयं आए थे। पहले केवल अखण्ड दीप के लिए घी उपलब्ध कराने की योजना थी, लेकिन आज सौंपते समय वार्ता के बाद पांचों बार आरती के लिए घी देने की बात हुई। ज्ञात हो कि एक दिन के अखण्ड दीप में करीब एक किलो घी लगता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ramlala's unbroken lamp will burn in Ayodhya from Patna's ghee, there will also be a five time aarti

https://ift.tt/2YX2LHB
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot