Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, September 2, 2020

रजिस्ट्रार काे बंधक बनाया, नेम प्लेट उखाड़ा, धरना व नारेबाजी की

स्नातक पार्ट थ्री के छूटे हुए छात्राें का परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग काे लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार काे टीएमबीयू प्रशासनिक भवन में जमकर हंगामा किया और रजिस्ट्रार काे उनके कमरे में थाेड़ी देर के लिए बंधक बना लिया। बाद में उन्हें और बाकी अधिकारियाें और कर्मचारियाें काे प्रशासनिक भवन से बाहर निकालकर काम राेक दिया। इस दाैरान कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और नारेबाजी करते रहे।

प्राॅक्टर डाॅ. रामसेवक सिंह से वार्ता और फॅार्म भरने की तिथि बढ़ाने के निर्णय के बाद हंगामा शांत हुआ। इससेेे पहले रजिस्ट्रार उनसे बात करने पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी। नाराज कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार के कमरे की एसी और लाइट ऑफ कर दी और उनके कर्मियाें सहित उनके कक्ष काे बाहर से बंद कर दिया। नेमप्लेट उखाड़ दिया। धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ता पहले परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहुंचे थे लेकिन वे नहीं थे। उन्हें बताया गया कि प्रभारी वीसी भी नहीं हैं। इससे वे लाेग भड़क गए और हंगामा करने लगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Registrar was taken hostage, name plate uprooted, picket and sloganeering

https://ift.tt/31Uxjff
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot