साहेबगंज के जिराती टोला से एक करोड़ फिरौती के लिए अपहृत 11 वर्षीय चौथे वर्ग का छात्र चाहत कुमार को मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम ने शिवहर जिले के तरियानी थाना अंतर्गत वंशी पचरा गांव से बरामद कर लिया। एक घर में अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को बंद कर रखा था। धमकी दी थी कि फिरौती की रकम एक करोड़ रुपए नहीं मिलने पर बच्चे की हत्या कर देंगे। सिटी एसपी नीरज सिंह और सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर बच्चे की बरामदगी के साथ ही अपहरण में शामिल एक महिला समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि चाहत की मां चंपा देवी को मायके में पिता ने 9 कट्ठा जमीन दी थी। इसी दुश्मनी में चंपा के चचेरे भाई मुनीलाल राय के पुत्र रोहित ने चाहत के अपहरण की साजिश रची। बैंक मैनेजर के पुत्र छाता बाजार निवासी अभिनव कुमार के गैंग से मिलकर चचेरे-ममेरे भाई रोहित ने अपहरण करवाया। अभिनव ने सिवाईपट्टी थाना के शितलपट्टी गांव निवासी सत्या उर्फ दिलीप और गुड्डू कुमार को बाइक से जिराती टोला मठ के पास भेजा, जहां रोहित ने चाहत को मठ के पास खड़े बाइक सवार युवकों से रुपए मांग कर लाने के लिए भेजा। 30 हजार रुपए देने के बहाने सत्या और गुड्डू ने चाहत को बाइक पर बैठा कर निकल गए। इन दोनों ने अपने गांव के साथी छोटू कुमार की मौसी वंशी पचरा गांव निवासी रानी उर्फ संजू देवी के जरिए कवींद्र कुमार के घर में ले जाकर बंद कर दिया। यहां कविंद्र के साथ छोटू कुमार, कविन्द्र कुमार, विलास राम, अमलेश कुमार, सुनर राय, मुन्नी लाल राय, राहुल कुमार एवं रानी उर्फ संजू देवी बच्चे को ताड़ी में नशीली दवा पिलाकर बेहोश रखते थे। सभी मिलकर निगरानी करते थे।
बैंक मैनेजर के बेटे अभिनव ने फिरौती के लिए किया था कॉल, गिरफ्तारी से खुलासा
टावर लोकेशन के आधार पर पकड़ाए अपराधी
फिरौती के लिए चाहत की मां चंपा को जिस नंबर से कॉल किया गया था, वह मुशहरी के नराैली निवासी मनीष के नाम पर लिया गया था। बैंक मैनेजर के पुत्र अभिनव ने इसी नंबर से छाता बाजार इलाके से काॅल किया था। सबसे पहले टावर लोकेशन के आधार पर मनीष और अभिनव को उठाया गया। इन दोनों से पूछताछ के बाद रोहित पकड़ा गया। तब शीतलपट्टी के सत्या, छोटू और गुड्डू का नाम सामने आया। गुड्डू और सत्या ने बताया कि बच्चे को उन लोगों ने चकिया में कवींद्र के हवाले किया था। तब कवींद्र को पकड़ने के लिए नक्सल प्रभावित तरियानी के वंशी पचरा गांव की घेराबंदी की गई। कवींद्र की गिरफ्तारी के बाद बच्चे को जिस घर में रखा गया था, उसका लोकेशन मिला।
15 लाख रुपए कट्ठा जमीन से थी फिरौती की उम्मीद
एसएसपी ने बताया कि रोहित और उसके पिता मुनीलाल राय ने चंपा देवी को मायके से मिले 9 कट्ठा की जमीन बेच कर फिरौती की राशि देने काे कहा था। 15 लाख रुपए कट्ठा की जमीन एक करोड़ दस लाख रुपए में बिकने की इन दोनों को उम्मीद थी। इसलिए फिरौती में एक करोड़ रुपए मांगी थी।
पारू से आए 100 ग्रामीणों ने थाना के बाहर तीन दिनों से डाला था डेरा
जिराती टोला से अपहृत छात्र चाहत की बरामदगी के बाद परिजनाें ने राहत की सांस ली है। चाहत अपने खानदान का इकलौता चिराग है। चाहत के पिता विनोद राय का घर पारू के पन्देह गांव में है। दादा भरत राय को तीन पुत्र हैं। सबसे बड़े विनोद राय को दो पुत्री व एक पुत्र है। चाहत की बड़ी बहन खुशबू उर्फ सानिया ने कहा कि भाई के अपहरण के बाद चार दिनों तक घर में खाना नहीं बना। पन्देह गांव से आए करीब 100 ग्रामीणों का समूह थाना के बाहर तीन दिनों से डेरा डाला था। बच्चे को देखने के बाद गांव लौटे।
पुलिस के अनुसार, चाहत को अपहरणकर्ता खाना खिलाते थे, लेकिन बेहोशी की गोली ताड़ी में मिला पिला देते थे। इससे वह हमेशा नींद में रहता था। रानी उर्फ संजू देवी के घर से बच्चे को पुलिस ने बरामद किया। रानी का मायके सिवाईपट्टी के शीतल पट्टी में है और उसका भाई विनोद राम वहां का सरपंच है। बहन के लड़के कवींद्र कुमार ने बच्चे को छिपाया था। रानी के घर में छापेमारी के क्रम में बांस के सीढ़ी से छत पर चढ़ते वक्त सीढ़ी के टूट जाने से एसडीपीओ सरैया राजेश शर्मा गिर गए। उन्हें पीठ में चोट लगी।
अपहरण में गिरफ्तार अपराधी
मुशहरी के नराैली का मनीष कुमार, जिराती टाेला साहेबगंज के रोहित कुमार (अपहृत का चचेरा-ममेरा भाई ), नगर थाना क्षेत्र के छाता बाजार का अभिनव कुमार, सिवाईपट्टी के शीतलपट्टी का गुड्डु कुमार, सिवाईपट्टी का दिलीप कुमार उर्फ सत्या, तरियानी का कविन्द्र कुमार, सिवाईपट्टी का छोटू कुमार,तरियानी की रानी उर्फ संजू देवी, विलाश राम, सिवाईपट्टी का अमलेश कुमार, पारू के चिउटाहा का सुरनर राय, जिराती टाेला का मुन्नीलाल राय, जिराती टोला का राहुल कुमार शामिल हैं।
बरामद सामान : दो देसी पिस्टल 7.65 बोर, दो गोली, अपहरण में इस्तेमाल अपाची मोटरसाइकिल, 9 मोबाइल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2Z0Cp7C
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment