बीएमपी वन कैंपस में मंगलवार काे जवान अमर सुब्बा द्वारा महिला जवान वर्षा तितुंग तिमांग की हत्या और इसके बाद खुद काे गाेली से उड़ा लेने के मामले की जांच एयरपाेर्ट थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस ने माैके से जब्त अमर के एसएलआर और वहां से मिले खाेखे काे एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है। दाेनाें के जब्त माेबाइल की भी जांच शुरू कर दी है। दाेनाें माेबाइल लाॅक हैं, इसलिए नहीं खाेला जा सका है।
इत्तेफाक की बात यह है कि मंगलवार काे दाेनाें की पहली बार मैग्जीन के संतरी की ड्यूटी एक साथ लगी थी। दाेनाें काे एक साथ 10 बजे ड्यूटी करनी थी लेकिन उसके करीब सवा घंटे पहले ही अमर सुब्बा महिला रेस्ट रूम में गया और वहां माैजूद वर्षा पर एसएलआर से चार गाेलियां दाग दीं, फिर अपने सिर में गाेली मार सुसाइड कर लिया।
घटना के बाद से कामकाज व ड्यूटी ताे शुरू हाे गई लेकिन वहां के जवान व अधिकारी उनकी माैत से सदमे में हैं। बीएमपी वन के कमांडेंट विवेक कुमार ने बताया कि पाेस्टमार्टम हाेने के बाद दाेनाें का शव दार्जिलिंग भेज दिया गया। शव के साथ सुरक्षाकर्मी भी थे। इस तरह की घटना फिर न हाे, इसके लिए पैनी नजर रखने का आदेश दिया गया है।
एयरपाेर्ट थाने में ड्यूटी जांच अधिकारी के बयान पर केस दर्ज
एयरपाेर्ट थाने में लील बहादुर थापा के बयान पर केस दर्ज हुआ है। थापा ही मंगलवार काे ड्यूटी जांच अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त थे। थापा ने दर्ज केस में कहा है कि गिनती हाेने के बाद दाे सिपाही मैग्जीन संतरी की ड्यूटी में तैनात हाे गए। छह काे 3 शिफ्ट में दाे-दाे घंटे पर तैनात हाेना था। वर्षा और उसके साथ काम करने वाली रमिता महिला रेस्ट रूम में चली गईं।
अमर व अन्य पुरुष जवान पुरुष रेस्ट रूम में चले गए। थापा का कहना है कि वह खुद काम में लग गए। इसी बीच पाैने नाै बजे चार-पांच गाेलियां चलने की आवाज सुनाई दी। गाेली चलने के फाैरन बाद रमिता रेस्ट रूम से चिल्लाते हुए निकली। वहां गए ताे देखा कि वर्षा और अमर खून से लथपथ हैं। दाेनाें की माैत हाे चुकी है। अमर का एसएलआर शव के पास ही है।
डिप्रशेन में था अमर, चल रहा था इलाज
दाेनाें के बारे में सभी जवानाें काे जानकारी थी कि उनके बीच सात-आठ माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दाेनाें शादीशुदा थे। थापा ने दर्ज बयान में भी इसका जिक्र किया है। अमर की पत्नी दीपा काे भी यह जानकारी थी कि दाेनाें के बीच लव अफेयर्स चल रहा है। दीपा ने रक्षाबंधन के दिन वर्षा से बात की थी कि तुम मेरा घर क्याें बर्बाद कर रही हाे? वर्षा ने कहा था कि वह ऐसा नहीं करेगी पर वर्षा उसपर शादी करने का दबाव बनाने लगी। वह डिप्रेशन में चला गया था। उसका इलाज भी चल रहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/34Zgyl1
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment