करीब ढाई माह बाद मंगलवार से महिलाओं एवं प्रसूताओं के इलाज के लिए जूरन छपरा स्थित केजरीवाल अस्पताल खुलने जा रहा है। काेराेना संक्रमण के कारण 3 जुलाई से यहां महिलाओं एवं गर्भवतियाें का इलाज नहीं हाे रहा था। इस बीच गर्भवतियाें की प्रसव पूर्व काेराेना जांच अनिवार्य कर दी गई है। लिहाजा, काेराेना जांच के लिए अब 700 रुपए अतिरिक्त देने हाेंगे।
सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधन रैपिड एंटीजन किट से काेराेना जांच की अनुमति दे दी है। अब तक, जिन अस्पतालाें में काेराेना मरीजाें का इलाज हाेता है, वहीं काेराेना जांच की अनुमति दी गई है। केजरीवाल अस्पताल के शिशु राेग विशेषज्ञ डाॅ. राजीव कुमार ने अस्पताल खुलने की जानकारी दी। उन्हाेंने कहा, प्रसव पूर्व काेराेना जांच की सुविधा अस्पताल में ही उपलब्ध हाेगी।
मालूम हाे कि जून-जुलाई में अधिकतर महिला डाॅक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ काेराेना संक्रमित हाे गए थे। इसके बाद प्रबंधन ने 3 जुलाई से अस्पताल में महिलाओं एवं गर्भवतियाें का इलाज अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया था। साेमवार काे अस्पताल प्रबंधन ने पूरे अस्पताल परिसर, महिला वार्ड, प्रसव व ऑपरेशन कक्ष काे सैनिटाइज कराया।
जिले में 3890 सैंपल की जांच मिले 51 नए काेराेना पॉजिटिव
जिला प्रशासन की ओर से जारी कोरोना अपडेट के अनुसार जिले में सोमवार को 3890 सैंपल की जांच की गई जिनमें 51 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6928 हो गई है। जबकि, अब तक कुल 174291 सैंपल की जांच की गई है। उधर, 166 मरीज काेराेना काे हराकर स्वस्थ हुए और जिले में कुल स्वस्थ हुए लाेगाें की संख्या 6466 हाे गई है। सोमवार रात 8 बजे तक जिले में कोरोना के 421 मामले एक्टिव पाए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/32A2tcd
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment