इलाज के लिए पीएमसीएच लाए गए दो कैदी रविवार को पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। कैदी सन्नी और बैजू को अगमकुआं थाने की पुलिस पीएमसीएच लेकर गई थी। उन्हें रस्सी से बांधा गया था। इलाज के दौरान रस्सी खोल दिया गया। डॉक्टर ने दोनों का सीटी स्कैन कराने के लिए कहा।
इसी दौरान दोपहर लगभग 12.30 बजे दोनों पुलिस को चकमा देकर राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के केएल वार्ड के पास से फरार हो गए। दोनों को पुलिस ने देर शाम रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के पास से बरामद कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि आखिर इस बीच दोनों कहां गए थे और क्या कर रहे थे? एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि दोनों शाम में लौट आए हैं। पुलिस छानबीन कर रही है।
चप्पल चुराने के विवाद में मारपीट
सन्नी चप्पल चुराने का आरोप लगा बैजू से झगड़ गया। जमकर मारपीट हो गई। दोनों के सिर में गंभीर चोट आई थी। अगमकुआं पुलिस पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अगमकुआं थानेदार अभिजीत ने बताया कि घायल होने की वजह से दोनों को इलाज के लिए भेजा गया था।
पीएमसीएच से अप्रैल में भी भागे थे दो कैदी
पीएमसीएच से कैदियों का भाग जाना नई बात नहीं है। यहां से कुख्यात अपराधी भी फरार हो चुके हैं। बीते अप्रैल में ही बुद्धा काॅलोनी के दो बदमाशाें दीपक और सन्नी को आरा जेल से इलाज के पीएमसीएच लाया गया था। दोनों आइसोलेशन वार्ड में एडमिट थे और एक दिन सुरक्षा प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3hpHywj
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment