Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, September 11, 2020

महाराष्ट्र के काराेबारी से साढ़े तीन लाख की लूट सीमा विवाद में उलझे दाे थाने, प्राथमिकी दर्ज नहीं

महाराष्ट्र के व्यवसायी मनोज शोभाराम भाटी से पटना में साढ़े तीन लाख रुपए की लूट हुई। स्कार्पियो सवार बदमाशों ने 10 सितंबर को उनके साथ लूटपाट की, लेकिन दो दिन भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। लूट की घटना सीडीए बिल्डिंग और चिरैयाटांड़ पुल के बीच हुई थी। गांधी मैदान और कोतवाली थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी है। व्यवसायी दोनों थानों का चक्कर लगाकर थक चुके हैं। मनोज ने कहा कि मुझे यहां कोई जानता भी नहीं है। समझ नहीं आ रहा है कि अब क्या करूं। इधर देर रात मामले की जानकारी सिटी एसपी मध्य विनय तिवारी को हुई। उन्हाेंने कहा कि पुलिस तत्काल मामले में कार्रवाई करेगी। दो दिनों से एफआईआर नहीं हुई है तो जिम्मेवार अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार होंगे। मनोज ने कहा कि भोला ने पैसा दोगुना करने वाले अपनी कंपनी के बारे में जानकारी दी थी। इस बीच कई बार भोलाजी से बात हुई। मनोज ने कहा कि मैं अपनी पत्नी को लेने मुंगेर जाने वाला था। नौ सितंबर को पटना पहुंचा तो सोचा कि भोलाजी की कंपनी में पैसे लगा देता हूं और उन्हें फोन किया।

पैसे दोगुना कराने के नाम पर हुई व्यवसायी से ठगी
मनोज का जलगांव में कैंटीन है और वह हाॅस्टल में टिफिन सप्लाई करते हैं। मनोज ने बताया कि उन्हें मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति भोला जी से संपर्क हुआ। उसने कहा कि उसकी कंपनी में पैसा लगाने पर तीन महीने में दोगुने हो जाएंगे। मैं एक लाख रुपए लेकर पटना आया था। यहां आने के बाद अपने और अपनी मां के खाते से ढाई लाख रुपए निकाला। इसके बाद भोलाजी को फोन किया। उन्होंने कहा कि मेरा आदमी आपके पास जाएगा। उन्होंने कहा कि भोलाजी का आदमी मुझसे मिलने सीडीए बिल्डिंग के पास स्थित होटल सौम्या में आया। मैं बैग में पैसे लेकर आए हुए तीन व्यक्ति के साथ स्काॅर्पियो में बैठ गया। स्कार्पियो कुछ ही दूर आगे बढ़ी थी कि अंदर बैठे युवकों ने मेरा बैग छीन लिया और मुझे गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया। मुझे चोट भी आई है।

खुद का काॅलेज का प्रिंसिपल कहता है, शादी में हुई थी मुलाकात
मनोज की शादी मुंगेर की रहने वाली एक लड़की से डेढ़ साल पहले हुई थी। मनोज ने कहा कि वहीं मेरी मुलाकात भोलाजी से हुई थी। भोलाजी ने तब कहा था कि वे मुजफ्फरपुर में एक काॅलेज के प्रिंसिपल हैं।

मनोज ने कहा- बस 17 सौ रुपए बचे हैं, कैसे वापस महाराष्ट्र जाऊंगा
मनोज ने कहा कि मैं अपने बच्चे और मां के साथ पटना में होटल में रुका हुआ हूं। अब न तो पत्नी को लाने मुंगेर जा सकता और ना ही वापस महाराष्ट्र। मेरे पास मात्र 1700 रुपए बचे हैं। पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है। अब समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं।.10 हजार रुपए छीन कर भाग रहा बदमाश गिरफ्तार
पटना जंक्शन के पास एक दुकानदार से 10 हजार रुपए छीनकर भाग रहे पंकज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह आशियाना-दीघा रोड स्थित पासपोर्ट कार्यालय के पास का रहने वाला है। वह स्टेशन के पास कटे-फटे नोट बदलने वाले के 50 रुपए की दो गड्डी लेकर भागने लगा। दुकानदार ने हल्ला करते उसका पीछा किया। तभी पुलिस ने उसका पीछा कर बुद्ध स्मृति पार्क के पास गिरफ्तार कर लिया। वह नशेड़ी है। उसके पास से सुलेशन भी पुलिस ने बरामद किया। थानेदार सुनील सिंह ने कहा कि उसे जेल भेज दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Looting of three and a half lakhs from the business of Maharashtra, the police station involved in the border dispute, no FIR has been lodged

https://ift.tt/2FqhDHQ
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot