स्मार्ट सिटी के तहत कंट्राेल एंड कमांड सेंटर में साॅफ्टवेयर टेक्नाेलाॅजी में संभावना तलाशने नीदरलैंड की कंपनी के दाे एक्सपर्ट ने साेमवार काे शहर का जायजा लिया। जिसमें उन्हाेंने शहर के ट्रैफिक कंट्राेल करने से लेकर ग्रीन काॅरीडाेर बनाने के प्लान पर लाेगाें के मिजाज काे टटाेला। इसके बाद टीम ने स्मार्ट सिटी के सीईओ जे प्रियदर्शिनी से भी मुलाकात कर अपने प्राेजेक्ट की जानकारी दी। पत्रकाराें को बताया कि अगर काम करने का माैका मिले ताे शहर में बेहतर तरीके से ट्रैफिक कंट्राेल पर काम करेंगे।
कंपनी सूरत, मुंबई और भोपाल में कर चुकी है काम
एआरएस ट्रैफिक एंड ट्रांसपाेर्ट टेक्नाेलाॅजी के बिजनेस हेड बी बास्कर और सीआरओ आशीष मिश्रा ने बताया कि सूरत, मुंबई और भाेपाल में हमने साॅफ्टवेयर टेक्नाेलाॅजी का काम किया है। पटना में भी 87 स्थानाें पर ट्रैफिक कंट्राेल प्वाइंट पर काम चल रहा है। अगर भागलपुर में काम करने का माैका मिला ताे शहर में बेहतर रिजल्ट देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3moM2He
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment