Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, December 24, 2020

पीजी कक्षाओं में 20 फीसदी सीटें बढ़ाने व एडमिशन पोर्टल दोबारा खोलने की मांग, ज्ञापन सौंपा

एनएसयूआई ने पंडित जवाहरलाल नेहरू कालेज के प्राचार्य एमके गुप्ता को पीजी कक्षाओं में 20 फीसदी सीटें बढ़वाने तथा एडमिशन पोर्टल दोबारा खुलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री के अनुसार एमडीयू ने हाल ही में कई कक्षाओं के रिएपियर और रेगुलर छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। इससे छात्र पीजी कक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं।

जिन्होंने कर भी दिया था उनके परीक्षा परिणाम लेट आने से मैरिट लिस्ट में नाम ही नहीं आया। परिणाम लेट आने से काफी स्टूडेंट दाखिले से वंचित हैं क्योंकि पहली मेरिट लिस्ट 17 दिसंबर को आई थीं। इस लिस्ट में ही 95 प्रतिशत सीटें भर चुकी हैं।

अब जो छात्र दाखिले से वंचित रह गए हैं उनके लिए दाखिला लेने के लिए सीटें ही खाली नहीं हैं तो फिर उनका दाखिला कैसे होगा। अत्री ने कहा यूनिवर्सिटी की कमी के चलते परीक्षा परिणाम लेट आया है। इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। अगर सीटें नहीं बढ़ाई गईं तो छात्रों का पूरा एक साल बर्बाद हो जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demand to increase 20 per cent seats in PG classes and reopen admission portal, memo submitted

https://ift.tt/34HK4KR
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot