कोरोना से 24 घंटे में गुरुवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई। जबकि 77 नए केस आए हैं। इस दौरान ठीक होने वाले 92 मरीजों को घर भेज दिया गया। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 45178 तक पहुंच गया। जबकि ठीक होने वालों का आकड़ा 44216 तक पहुंच गया। डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अभी तक 408397 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए हैं। इनमें से 361344 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 1875 की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस समय 122 मरीज अस्पतालों में दाखिल है। जबकि 443 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेट हैं। अभी तक 397 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/37KIoT0
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment