नगर निगम की सीमा में 24 गांवों को शामिल करने के फाइनल प्रस्ताव पर निगम सदन ने भी मुहर लगा दी है। मंगलवार को मेयर सुमन बाला, सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग और फाइनेंस कमेटी के धनेश अदलखा आदि की मेयर कार्यालय में बैठक हुई। इसमें सभी ने सहमति व्यक्त की। इस प्रस्ताव को अब सरकार के पास भेज दिया गया।
सरकार से मंजूरी मिलने के बाद नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। इन गांवों को निगम में शामिल करने के बाद वार्डों की संख्या भी बढ़ जाएगी। जानकारों की मानें तो 24 गांवों से 10 वार्ड बढ़ जाएंगे। इसके बाद निगम वार्डों की संख्या 50 हो जाएगी। यानि अगला निगम चुनाव 50 वार्डो में लड़ा जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उक्त 24 गांवों में पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी जाएगी।
माना जा रहा है जनवरी तक सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। वहीं दूसरी ओर निगम सदन ने एक और प्रस्ताव पास किया है। इसमें निगम प्रशासन को पत्र लिखकर कहा गया है कि सेक्टर-12 में निर्माणाधीन निगम भवन के प्रथम तल को वर्ष 2021 तक पूरा कराया जाए। जिससे नए सदन की बैठकें नई बिल्डिंग में हो सकें।
इसके लिए निगम प्रशासन को अलग से बजट रखने को कहा है। जिससे ठेकेदार को समय पर पेमेंट मिलती रहे और काम तेजी से पूरा कराया जा सके। निगम मुख्यालय को कमर्शियल एक्टिविटी के लिए प्रयोग में लाने की भी योजना है।
ये गांव किए जा रहे शामिल
सोमवार को डिवीजनल कमिश्नर संजय जून के आवास पर हुई कमेटी की बैठक में जिन 24 गांवों को निगम सीमा में शामिल करने की मुहर लगी है उनमें मलेरना, रिवाजपुर, साहूपुरा, टिकावली, सोतई, तिलपत, चंदावली, भूपानी, मच्छगर, फिरोजपुर माजरा, मुजेड़ी, बारोली, नाचौली, प्रह्लादपुर माजरा, बादशाहपुर, भतौला, पलवली, फरीदपुर, नवादा तिगांव, खेड़ीखुर्द, नीमका, खेड़कलां, मिर्जापुर और बिंदापुर शामिल है। बैठक में अधिकारियों ने गांवों के तमाम पहलुओं पर चर्चा करने के बाद सरकार को प्रस्ताव भेज दिया।
तिगांव और बल्लभगढ़ के कुछ वार्डों में हो सकता है बदलाव
निगम सीमा में 24 गांव नए शामिल होने के बाद चुनाव से पहले फिर से परसीमन होगा। इसके लिए कमेटी गठित होगी। उसके आपत्ति और सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद वार्ड की संख्या में बढ़ोतरी होगी। निगम के पूर्व वरिष्ठ नगर योजनाकार रवि सिंगला का कहना है कि वार्डों की संख्या जनसंख्या के आधार पर तय की जाती है।
पिछला परसीमन वर्ष 2016 में हुआ था। उस वक्त एक वार्ड की आबादी 32 से 38 हजार तय की गई थी। निगम के जानकारों का कहना है कि नए वार्ड बनने के बाद तिगांव और बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुछ वार्डों में बदलाव भी संभव है। क्योंकि जिन गांवों को निगम में शामिल किया जा रहा है वह इन्हीं दो विधानसभा क्षेत्रों में आते हैं।
अगला सदन नए भवन में चलाने का लक्ष्य
सदन के पदाधिकारियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि सेक्टर-12 में सीएम अनाउंसमेंट के तहत करीब 50 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे निगम भवन का प्रथम तल 2021 तक पूरा कराया जाए ताकि अगला सदन उसी भवन से चलाया जा सके।
इसके लिए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर आदि ने एक प्रस्ताव पास कर निगम प्रशासन को सौंपा। इसमें कहा गया है कि इस भवन निर्माता ठेकेदार को पेमेंट में लापरवाही न बरती जाए। प्रथम तल पूरा करने के लिए ठेकेदार के पेमेंट को रिजर्व रखा जाए ताकि निर्धारित समय में इसे पूरा कराया जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3aU3S1M
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment