Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, December 26, 2020

तीसरे चरण के ट्रायल में 26 वॉलंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी गई

कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल जारी है। एनआईटी तीन नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की तरफ से वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। ट्रायल शुरू हुए एक माह हो गया है। इसलिए अब वॉलंटियर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 26 वॉलंटियर्स को मेडिकल कॉलेज की तरफ से दूसरी डोज दे दी गई है।

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में 26 नवंबर से ट्रायल शुरू किया गया था। वॉलंटियर्स खुद आकर मेडिकल कॉलेज में संपर्क कर रहे हैं और ट्रायल का हिस्सा बन रहे हैं। ट्रायल के तहत वॉलंटियर्स को वैक्सीन की दो डोज दी जानी है। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जानी है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की तरफ से अभी तक 569 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है।

जिन लोगों को पहली डोज दिए 28 दिन हो चुके हैं, उन्हें दूसरी डोज देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभी तक 26 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। मेडिकल कॉलेज के अनुसार जिले में अभी तक वैक्सीन के कोई नकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिले हैं।

जिन लोगों को पहली डोज दी गई थी, उनके स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी गई और अब दूसरी डोज देने के बाद भी उनकी मॉनिटरिंग जारी रहेगी। जनवरी अंत तक ट्रायल पूरा होने की उम्मीद है। यहां 1000 से अधिक वॉलंटियर्स पर ट्रायल की योजना है। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. असीम दास के अनुसार वैक्सीन का ट्रायल अच्छे तरीके से चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

https://ift.tt/3mMZsfr
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot