दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घटते जा रहे है। मंगलवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 703 नए मामले सामने आ रहे है और 28 की मौत हुई है। वहीं, 850 मरीज ठीक हो चुके है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 6,24,118 लोग संक्रमित हो चुके है।
इनमें से 6,07,494 मरीज ठीक है। अब तक दिल्ली में कोरोना के कारण 10,502 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी 6122 एक्टिव केस है। इनमें से 2976 मरीज होम आइसोलेशन में है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 84,889 लोगों की कोरोना टेस्ट की जांच की गई है। इसमें 42,863 लोगों की आरटी-पीसीआर टेस्ट और 42,026 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट से जांच की गई।
गुड़गांव: इंग्लैंड से लौटा व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव, सेम्पल दिल्ली भेजे
इंग्लैंड से आए एक व्यक्ति की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने गत सोमवार को 349 लोगों के सैंपल लिए थे और मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में इनमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीज की आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए सैंपल लिए थे। सीएमओ डा. विरेन्द्र यादव ने बताया कि मरीज के सैंपल अब दिल्ली एम्स भेजे गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2L5NKiy
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment