पैसे से प्रॉपर्टी डीलर एवं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके गांव अमीपुर निवासी युवक मनोज भाटी की बुधवार दिनदहाड़े सेक्टर-31 श्रमिक विहार के पास नौ गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह एतमादपुर में अपने दोस्त से मिलकर स्कार्पियो से घर लौट रहा था। उसके वहां से निकलते ही हमलावरों ने कोरोला और फार्च्यूनर गाड़ी मृतक मनोज भाटी का पीछा किया।
करीब एक किलोमीटर से पीछा कर रहे बदमाश रास्ते में भी मृतक की गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की। दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड ने पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही सेक्टर-31 पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। लेकिन हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस को जो फुटेज मिली है। उसमें हमलावरों की गाड़ी का नंबर प्लेट नजर नहीं आ रहा है। इस हत्याकांड के पीछे प्रॉपर्टी विवाद की आशंका जताई जा रही है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
मनोज भाटी हत्याकांड में वारदात में प्रयोग कोरोला गाड़ी जिसे बदमाश तिगांव क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए थे, उसे क्राइम ब्रांच ने बरामद कर लिया है। गाड़ी के नंबर दिल्ली के पाए गए हैं। क्राइम ब्रांच जांच कर रही है कि गाड़ी का असल मालिक कौन है, क्या यह गाड़ी चोरी की गई है या स्नैच।
गाड़ी का नंबर कौन सा है या नंबर प्लेट बदलकर पुलिस को चकमा दिया गया है। अमीपुर गांव निवासी हरीचंद का 30 वर्षीय बेटा मनोज भाटी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसने अक्टूबर 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से तिगांव विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुका है।
एक किलोमीटर पीछा कर की युवक की हत्या
बताया जाता है मनोज भाटी सद्दाम की स्कार्पियो गाड़ी कई दिन से ले रखी थी। उसी से वह मिलने आया था। सद्दाम के आफिस से निकलते ही कोरोला और फार्च्यूनर सवार बदमाशों ने उसकी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। कहा जा रहा है।
बदमाशों ने उसे घेरकर गोली मारने का प्रयास किया था लेकिन मनोज खतरा भांपकर अपनी गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। इसके बाद बदमाशों ने पीछे से उसकी गाड़ी पर कई गोलियां बरसाई। करीब एक किलोमीटर तक हमलावर पीछा करते रहे। बदमाशों से बचने के लिए वह श्रमिक विहार सेक्टर-31 कॉलोनी में गाड़ी मोड़ दी फिर भी नहीं बच पाया।
बुलेट के नीचे आने से भाग नहीं सका मनोज
प्रत्यक्षदर्शी नेत्रपाल नामक व्यक्ति ने बताया कि स्कार्पियो सवार मनोज भाटी बचने के लिए जब श्रमिक कॉलोनी में गाड़ी मोड़ दी तो रास्ते में डेयरी के पास खड़ी एक बुलेट मोटरसाइकिल स्कार्पियो से टकराकर नीचे आकर फंस गई। इससे गाड़ी आगे नहीं जा सकी। तभी कोरोला सवार बदमाशों ने उतरकर उसे नजदीक से नौ गोली मारकर हत्या कर दी।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस उसे घायलावस्था में लेकर बीके अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हमलावरों की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच समेत करीब आधा दर्जन टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं। थाना प्रभारी सेक्टर-31 संदीप कुमार के अनुसार आसपास सीसीटीवी फुटेज मिली है लेकिन उसमें हमलावरों की गाड़ियों का नंबर प्लेट नहीं आ पाया है। उसकी तस्वीर भी धुंधली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2WGFsQV
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment