राजधानी में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट आ रही है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 8 महीनों में सबसे कम रही है। दिल्ली में लगातार पिछले 3 दिनों से 1000 से कम नए केस आए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार प्रतिदिन 80,000 टेस्ट कर रही है।
जैन ने कहा कि दिल्ली में पूरे देश में सबसे कम पॉजिटिविटी दर है। जैन ने वैक्सीन को लेकर कहा कि सरकार ने वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को रखने एवं उसे बांटने के लिए सभी तरह का प्रबंध कर लिया गया है और अब बस वैक्सीन आने का इंतजार है। हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर को पहले चरण में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मंत्री ने बताया कि वैक्सीन आने का मतलब यह नहीं है कि इस वायरस का खतरा पूरी तरह से खत्म हो गया है। इंग्लैंड में वायरस के नए स्वरूप पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार जागरूक है और हम इस मामले पर अपनी नजर जमाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 2 हफ्तों में इंग्लैंड से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों का पता लगाया जा रहा है। हम उन सभी यात्रियों कि पहचान व जांच शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी संक्रमण से खुद को बचाने का एकमात्र तरीका मास्क पहनना और नियमित रूप से सावधानी बरतना है।
केजरीवाल सरकार को निर्देश
कोविड जांच में और सावधानी बरतने की जरूरत : हाईकोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश देते हुए कहा है कि ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच में और भी सावधानी बरतने की जरूरत है, इसके लिए केंद्र द्वारा जारी नवीनतम दिशानिर्देशों को ध्यान में रख कर जांच प्रक्रिया को जारी रखा जाए। खबर है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आया है जो पहले से ज्यादा खतरनाक है। जिसको लेकर भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। ब्रिटेन
न में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार से तुरंत फ्लाइट पर रोक लगाने की मांग की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले पर ट्वीट करते हुए कहा, यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के नए स्ट्रेन से हलचल है और वो सुपर स्प्रेडर की तरह काम कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3aF2IHm
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment