Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, July 23, 2024

पूजा खेडकर केस, केंद्र ने पेरेंट्स का मैरिटल स्टेटस मांगा:ट्रेनी IAS पर आरोप- माता-पिता के तलाक का दावा कर रिजर्वेशन का फायदा लिया

केंद्र ने पुणे पुलिस को आदेश दिया है कि वे विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के माता-पिता के मैरिटल स्टेटस की जानकारी दें। पूजा खेडकर पर नया आरोप है कि उन्होंने अपने माता-पिता के तलाक का दावा करके UPSC एग्जाम में OBC नॉन-क्रीमी लेयर का फायदा उठाया है। पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि केंद्र सरकार ने जानकारी मांगी है कि क्या पूजा खेडकर के माता-पिता मनोरमा और दिलीप खेडकर का वाकई तलाक हो गया है। ट्रेनी रहते हुए साथी अधिकारियों को डराने-धमकाने का आरोप इससे पहले पूजा खेडकर पर आरोप लगा है कि उन्होंने पुणे कलेक्टरेट में ट्रेनी रहते हुए अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया और अपने लिए उन सुविधाओं की मांग की जिनकी वे हकदार नहीं थीं। इसके अलावा उन पर अपने आसपास के लोगों को डराने-धमकाने और अपनी प्राइवेट ऑडी कार पर लाल बत्ती और महाराष्ट्र सरकार लिखा हुआ स्टीकर लगाने का भी आरोप है। पिछले हफ्ते दिल्ली में पूजा खेडकर के खिलाफ तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक क्रिमिनल केस दर्ज हुआ है। UPSC ने 2022 के एग्जाम में उनकी उम्मीदवारी को कैंसिल करने के संबंध में एक शो-कॉज नोटिस जारी किया है और उन्हें भविष्य में एग्जाम देने से भी रोकने के बारे में सोच रही है। UPSC ने पूजा के खिलाफ FIR दर्ज कराई पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने FIR दर्ज कराई है। UPSC ने आरोप लगाया है कि पूजा ने अपनी पहचान बदल-बदलकर UPSC की तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम दिया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और डिसेबिलिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पूजा खेडकर की मां पर किसानों को धमकाने का आरोप, 14 दिन की हिरासत में भेजा वहीं पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर पर किसानों को पिस्टल से धमकाने और जमीन हड़पने के आरोप में गिरफ्तार हैं। पुणे पुलिस ने उन्हें सोमवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोशल मीडिया पर मनोरमा का 2023 का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में मनोरमा जमीन को लेकर एक किसान को पिस्टल दिखाकर धमकाती हुई नजर आ रही थीं। वीडियो सामने के बाद जब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी तो वे फरार हो गईं। वे रायगढ़ के महाड में एक लॉज में अपने ड्राइवर के साथ छुप गईं। उन्होंने ड्राइवर को अपना बेटा बताया था। लॉज में रूम बुक करने के लिए मनोरमा ने फेक आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने 18 जुलाई को उन्हें इस लॉज से गिरफ्तार किया था। इससे पहले 19 जुलाई को इसी मामले में पूजा खेडकर के पिता दिलीप कोंडीबा खेडकर को सेशन कोर्ट ने 25 जुलाई तक अंतरिम जमानत दे दी है। खेडकर परिवार का दावा- किसानों ने उनकी जमीन पर कब्जा किया खेडकर परिवार ने पुणे के मुलशी तहसील में 25 एकड़ जमीन खरीदी थी। हालांकि उन्होंने दावा किया कि इसके एक हिस्से पर किसानों ने कब्जा कर लिया था। इसके चलते मनोरमा अपने सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ वहां पहुंचीं और किसानों को पिस्तौल दिखाकर धमकाया। वीडियो में सुना जा सकता है कि वह कह रही हैं कि जमीन उनके नाम पर है। पूजा के पिता के खिलाफ ओपन इन्क्वायरी की मांग इस बीच पूजा के पिता और रिटायर्ड अधिकारी दिलीप खेडकर की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। पुणे एंटी करप्शन ब्यूरो से दिलीप खेडकर के खिलाफ कथित आय से अधिक संपत्ति मामले में ओपन इन्क्वायरी की मांग की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें इसको लेकर एक एप्लिकेशन मिला है। पुणे ACB ने ACB हेडक्वार्टर से निर्देश मांगे हैं, क्योंकि दिलीप खेडकर के खिलाफ ACB के नासिक डिवीजन में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पहले से ही जांच चल रही है। ग्रामीण बोले- पूजा की मां ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी स्थानीय लोगों का आरोप है कि खेडकर परिवार ने बाउंसर की मदद से पड़ोसी किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और उनको धमकाया। किसान कुलदीप पासलकर ने दावा किया कि मनोरमा जबरदस्ती उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि पुणे पुलिस के सुपरिंटेंडेंट पंकज देशमुख ने 12 जुलाई को बताया था कि यह घटना पिछले साल 5 जून को धडावली गांव में हुई थी। तब किसानों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन शिकायत में पिस्तौल का जिक्र नहीं था। पुणे पुलिस ने कहा- हम जांच कर रहे हैं कि मनोरमा के पास पिस्तौल का लाइसेंस है या नहीं। यह खबर भी पढ़ें... IAS पूजा खेडकर के पास 22 करोड़ की प्रॉपर्टी, इनसे सालाना 42 लाख कमाई; जिस ऑडी पर लाल-नीली बत्ती लगवाई पूजा खेडकर करीब 17-22 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। पूजा ने साल 2023 में जॉइनिंग से पहले सरकार को दिए अपनी अचल संपत्ति के ब्योरे में बताया कि उन्होंने 2015 में पुणे के म्हालुंगे में 2 प्लॉट खरीदे। इसमें उन्होंने एक प्लॉट 42 लाख 25 हजार रुपए और दूसरा प्लॉट 43 लाख 50 हजार रुपए में खरीदा। अभी दोनों प्लॉट की मार्केट वैल्यू 6 से 8 करोड़ रुपए के बीच है। पूरी खबर पढ़ें...

https://ift.tt/nLKDwFP

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot