कोरोना संक्रमण का ऑरेंज जोन बन चुके जिले में अब तक चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। चारों इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में एक भी पॉजिटिव नहीं है। हालांकि विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को लेकर जिले में एक बार फिर से संक्रमण की आशंका बन गई है। पड़ोसी मुंगेर जिले में मुंबई से लौटे दो प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
बावजूद लखीसराय जिले में जांच की रफ्तार काफी धीमी है। पिछले दस दिनों में मात्र 176 लोगों के स्वाब का सैंपल लेकन जांच को भेजा गया है। प्रवासी मजदूरों की जांच के नाम पर केवल थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। प्रवासी मजदूरों के जिले में लौटने को लेकर प्रशासनिक महकमा सजग नहीं हैं। वहीं सभी संक्रमित मरीजों से स्वस्थ होकर घर लौटने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिला में संक्रमण का चक्र लगभग समाप्त होने की बात कर रहे हैं। इसके बाद जिले में सैंपल जांच में काफी कमी आई है। रविवार को दिल्ली और मुंबई से आए दो संदिग्धों का सदर अस्पताल में इलाज करने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। दोनों ही लोगों के स्वैब को कलेक्ट करने के बाद जांच के लिए पटना भेजा गया है।
दो संदिग्ध जांच के बाद आइसोलेशन में भर्ती
लखीसराय जिले में दो दिन पहले मुंबई और दिल्ली से पहुंचने वाले दो लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद उसका स्वाब को जांच के लिए लिया गया है। इसके अलावा दोनों को आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। स्वास्थकर्मियों की मानें तो संदिग्धों के ट्रैवल हिस्ट्री के अनुसार एक दिल्ली से तो दूसरा मुंबई से लखीसराय पहुंचा है।
संदिग्धों के स्वैब का सैंपल जांच के लिए भेज रहे
शनिवार को तीन मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके पूर्व भी एक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर में हैं। संदिग्धों के स्वैब का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद इलाज होगा। सामाजिक दूरी ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। डॉ आत्मानंद कुमार, सीएस
क्वारेंटाइन सेंटर में नियमित खाना नहीं मिलने का वीडियो वायरल
चानन| प्लस टू राज्य सम्पोषित उच्य विद्यालय मननपुर बाजार के क्वारेंटाइन सेंटर में सैकड़ों अप्रवासी मजदूरों को घटिया भोजन खिलाने से मजदूर परेशान हैं। सेंटर में रह रहे मोहनकुंडी गांव के युवक धर्मवीर कुमार ने वीडियो वायरल कर मजदूरों को दिए जा रहे घटिया भोजन की शिकायत की है। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम शोभेन्द्र चौधरी, एसपी सुशील कुमार क्वारेंटाइन सेंटर जाकर वहां रह रहे मजदूरों से व्यवस्था की जानकारी ली। मजदूरों की शिकायत थी कि यहां सात दिनों से सिर्फ चावल दाल खिला रहे। लोग बीमार पड़ रहे हैं। जबकि क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए सुबह शाम नास्ता एवं भोजन के लिए मीनू है। इस पर डीएम ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर में कोई मजदूर काम करना नहीं चाहता है। इतने मजदूरों के लिए रोटी बनाना मुश्किल है। इस क्वारेंटाइन सेंटर के अलावा प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत अन्य क्वारेंटाइन सेंटर का यही हाल है। इसके कारण लोग हंगामा कर रहे हैं।
क्वारेंटाइन सेंटर की अव्यवस्था को छुपाने में लगी सरकार, मनाया काला दिवस
लखीसराय | राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने रविवार को अपने-अपने घर पर 10:00 बजे से 12:00 बजे तक अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना और सत्याग्रह किया। रालोसपा के प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा ने कहा कि एक तो कोरोना वायरस से लड़ने में राज्य सरकार नाकाम है। क्वॉरेंटाइन सेंटर चलाने की खानापूर्ति हो रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने विचित्र निर्णय लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इससे साबित होता है कि राज्य सरकार या रवैया लोकतंत्र पर सीधा हमला है। मीडिया को रोकने का मतलब सच को बाहर आने से रोकना है। सरकार के इस निर्णय का रालोसपा घोर विरोध करती है।
स्वैब जांच के लिए भेजे गए सैंपल का आंकड़ा 01 मई 2020 54
02 मई 2020 13
03 मई 2020 00
04 मई 2020 05
05 मई 2020 03
06 मई 2020 03
07 मई 2020 05
08 मई 2020 34
09 मई 2020 29
10 मई 2020 40
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3brQjDq
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment